TRENDING TAGS :
Monu Manesar: मोनू मानेसर गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
Monu Manesar: मोनू मानेसर को गुरुग्राम सेक्टर एक स्थित मार्केट से गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले 8 महीने से फरार चल रहा था।
Monu Manesar: नूंह में हुई हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लंबे समय से मोनू मानेसर की तलाश कर रही थी। लेकिन आज मंगलवार (12 सितंबर) को वह हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मोनू मानेसर पर भिवानी में जिंदा जलाए नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। कहा जा रहा है कि मोनू को अब राजस्थान पुलिस के हवाले किया जाएगा। मोनू मानेसर को गुरुग्राम सेक्टर एक स्थित मार्केट से गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले 8 महीने से फरार चल रहा था।
बता दें कि 16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में दो जली हुई लाशे मिली थी। जांच में पता चला था कि ये लाशें राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के जुनैद और नासिर की थी। उनकी हत्या का आरोप हरियाणा के गौ-रक्षकों पर लगा था। वहीं इस हत्याकाडं में जिस नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी था वह नाम था मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव।
दरअसल, राजस्थान के जिला भरतपुर के पहाड़ी इलाके के गांव घाटमीका निवासी नासिर (28) और जुनैद (33) का 15 फरवरी को किडनैप किया गया था। अगले ही दिन दोनों के हरियाणा के भिवानी में बोलेरा में जले हुए कंकाल बरामद हुए थे। इस मामले में दोनों के परिजनों ने बजरंग दल से जुड़े गौरक्षक मोनू मानेसर और उसके साथियों पर मार पिटाई के बाद जिंदा जलाकर मार देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद भरतपुर थाना पुलिस ने मोनू मानेसर सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज किया हुआ है। पुलिस इस केस में फरार 8 आरोपियों की फोटो भी जारी कर चुकी है।
हालांकि पिछले महीने अगस्त में ही राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा था कि नासिर और जुनैद की हत्या में मोनू मानेसर का सीधी हाथ नहीं था। लेकिन, परोक्ष रूप से उसकी भूमिका था। इसको लेकर अभी जांच चल रही है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान और हरियाणा सरकार के बीच खींचतान चल रही थी। बीते दिनों नूंह में भड़की हिंसा के बाद दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला था।