×

मूडीज ने भारत का वृद्धि अनुमान यथावत 7.6 फीसदी पर रखा

Rishi
Published on: 28 Feb 2018 5:45 PM IST
मूडीज ने भारत का वृद्धि अनुमान यथावत 7.6 फीसदी पर रखा
X

नई दिल्ली : मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने 2018 के भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 7.6 फीसदी पर यथावत रखा है, जोकि फिलहाल नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभाव से गुजर रही है।

मूडीज ने कहा, "ऐसे कुछ संकेत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2016 में हुई नोटबंदी के नकारात्मक असर से उबर रही है तथा पिछले साल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद शुरुआती बाधाएं भी दूर हो रही है।"

ये भी देखें : UP इन्वेस्टर्स समिट: होवोर्का- यूपी भारतीय अर्थव्यवस्था का इंजन बनेगा

बयान में कहा गया, "2018 के बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए कुछ उपाय किए गए हैं, जो कि नोटबंदी के कारण प्रभावित हुआ था और अभी भी उबरने में जुटा है। जैसा कि हमने पहले कहा था, बैंक की पूनर्पुजीकरण योजना से ऋण उठाव दर में समय के साथ बढ़ोतरी होगी, इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा।"

मूडीज ने भारत का 2019 के लिए अनुमान को भी अपरिवर्तित 7.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story