×

कांग्रेस बोली- मूडीज की रेटिंग लोगों का मूड भांपने में विफल

Gagan D Mishra
Published on: 18 Nov 2017 5:21 PM IST
कांग्रेस बोली- मूडीज की रेटिंग लोगों का मूड भांपने में विफल
X

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार करना 'लोगों के मूड (मनोदशा)' के अनुरूप नहीं है। सिब्बल ने ट्वीट किया, "मूडीज की मनोदशा और लोगों की मनोदशा में विरोधाभाष। उनके(मूडीज) सुधार की खुशिया मनाने के साथ ही लाखों लोगों के रोजगार जाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मूडीज कल के उजाले की बात करती है। हम आज के काले बादल को लेकर चितित हैं।"



अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को 13 वर्षो बाद न्यूनतम निवेश ग्रेड बीएए3 से सुधार कर बाएए3 कर दिया था।



रेटिंग एजेंसी ने यह सुधार नई दिल्ली के 'आर्थिक व संस्थानिक सुधार के क्षेत्र में विस्तृत कार्यक्रम' के आधार पर किया है।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story