×

Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर बिश्नोई ने तिहाड़ जेल में कबूला जुर्म, कहा- "हाँ मैनें ही करवाई है मूसेवाला की हत्या"

Moose Wala Murder Case: गैंगस्टर बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या को लेकर अपना जुर्म कबूल लिया है।

Rajat Verma
Published on: 3 Jun 2022 12:38 PM IST
Moose Wala Murder Case update
X

Moose Wala Murder Case: रविवार 29 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में जारी सभी कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है। बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर अपना जुर्म कबूल लिया है। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया है कि उसके गैंग के लोगों ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। आपको बता दें कि मूसेवाला की हत्या के तुरंत बाद से ही बिश्नोई गैंग से उसकी दुश्मनी तथा लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के इस हत्याकांड में शामिल होने की खबरें सामने आ रही थी। फिलहाल, गोल्डी बराड़ कनाडा से गैंग के कामों को देखता है वहीं लारेंस बिश्नोई बीते कुछ सालों से तिहाड़ जेल में बंद है।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के दौरान उसने यह जुर्म कबूला है। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वह तो जेल में बंद है लेकिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसके गैंग के लोगों ने की है। इस दौरान कनाडा में रहने वाले बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ के अलावा एक और गैंगस्टर सचिन बिश्नोई का नाम निकलकर सामने आ रहा है, जो कि सिद्धू मोसेवाला की हत्या में शामिल था। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसे सबसे पहले जेल की टीवी पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जानकारी प्राप्त हुई।

"बड़े भाई विक्की मिददुखेड़ा की मौत का बदला लिया"- लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को उनके कॉलेज के सीनियर और बड़े भाई समान विक्की मिददुखेड़ा की हत्या का बदला बताया है। आपको बता दें कि युवा अकाली दल नेता विक्की मिददुखेड़ा की हत्या बीते साल 2021 के अगस्त महीने में मोहाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें बाम्बीहा गैंग का नाम सामने आया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला पर बाम्बीहा गैंग का साथ देने का आरोप लगाया था।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगवॉर के हालात पैदा हो रहे हैं। अगस्त 2021 में विक्की मिददुखेड़ा की हत्या के बाद जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बदला लेने की बात कही कही थी वहीं अब बाम्बीहा गैंग, कौशल चौधरी गैंग, टिल्लू ताजपुरिया गैंग और नीरज बवाना गैंग ने एक साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात कही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story