TRENDING TAGS :
Bomb Threat : एक दिन में 100 से ज़्यादा भारतीय उड़ानों को मिलीं बम से उड़ाने की धमकियां
Bomb Threat : भारतीय एयरलाइनों की ओर से संचालित 100 से ज़्यादा उड़ानों को मंगलवार को बम की धमकिया मिलीं है।
Bomb Threat : भारतीय एयरलाइनों की ओर से संचालित 100 से ज़्यादा उड़ानों को मंगलवार को बम की धमकिया मिलीं है। बीते 16 दिनों में अब तक 510 से ज़्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें ज़्यादातर धमकियां सोशल मीडिया से आई हैं। इन धमकियों के बाद से विमानन सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने अब तक करीब 14 मामले दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने तीन एयरलाइनों को उनके एक्स अकाउंट पर बम की धमकी मिलने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया की लगभग 36 उड़ानों, इंडिगो की लगभग 35 उड़ानों और विस्तारा की 32 उड़ानों के लिए बम की धमकियां मिलीं है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक अधिकारियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।
मुंबई पुलिस ने 14 एफआईआर दर्ज की
बताया जा रहा है कि इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा को सोमवार को धमकियां मिलीं थीं, जो फर्जी थीं। इसे लेकर मुंबई पुलिस ने 14 एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं, आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आवश्यक कार्रवाई करने और आईटी नियमों के अनुसार गलत सूचनाओं तुरंत हटाने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरलाइनों को फर्जी बम धमकियों के मुद्दे को हल करने के लिए अन्य उपायों पर विचार कर रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था केंद्र उन व्यक्तियों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है, जो फर्जी बम धमकियां देते हैं।
दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया
बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस को शनिवार की सुबह-सुबह दो पोस्ट भेजी गईं, जो नियमित रूप से आने वाले फर्जी संदेशों के कारण पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर से 25 वर्षीय एक व्यक्ति को एयरलाइन्स को बम की दो धमकियाँ भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया।