TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुनिया का सबसे अनमोल रत्न है मां, आईये कुछ शब्दों मे बयां करते हैं मां का प्यार

मां हमारे लिए भगवान से मिला सबसे बेहतरीन तोहफा होती हैं। ऐसे में उनको इस मदर्स डे कुछ स्पेशल मैसेजिस भेजकर आप उनका दिल खुश कर सकते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 11 May 2019 9:01 AM IST
दुनिया का सबसे अनमोल रत्न है मां, आईये कुछ शब्दों मे बयां करते हैं मां का प्यार
X

नई दिल्ली: मदर्स डे 12 मई यानी रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में आप अपनी मां के लिए क्यों ना कुछ स्पेशल करें। यहां हम बात कोई बड़े सरप्राइज पार्टी या फिर गिफ्ट की नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम आपको कुछ ऐसे स्पेशल मैसेजिस आपको बताने जा रहे हैं, जिनको आप अपनी मां को इस बार मदर्स डे पर भेज या फिर कह सकते हैं। क्योंकि कहते हैं ना मां से यदि आप प्यार भरी बोली भी बोल दे तो वो भी उनके लिए काफी होता है। तो आइए देखिए उन खास मैसेजिस की लिस्ट।

जैसा कि हम सब जानते हैं मां हमारे लिए भगवान से मिला सबसे बेहतरीन तोहफा होती हैं और ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसके जरिए हम अपनी माँ को सही मायने में धन्यवाद दे सकें, उसके लिए जो वह हमारे लिए करती है। ऐसे में उनके नाम कुछ खास मैसेज देकर आपका उनका दिल तो खुश कर ही सकते हैं।

यहां पढ़िए मदर्स डे पर कुछ बेहतरीन मैसेज-

हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है

पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ मां होती है।

मां की दुआ का होता है असर

हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है

हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है

अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा

मैं जब घर से निकलता हूं तो उसकी दुआ मेरे साथ चलती है।

दिल में हमेशा रहती है मां

मां तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ

थक गया हूं, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ

उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों में मेरे

एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।

ऐसा होता है मां का प्यार और लाड

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,

एक हस्ती के गिर्द घूमती है,

प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,

क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदम चूमती है।

ऐसे भी जताइए मां को अपने प्यार का एहसास

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,

जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,

वो अगर उदार हो तो हमसे भी…

मुस्कुराया ना जाऐ…



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story