×

टीकमगढ़ में मारपीट से नाराज 35 चिकित्सकों ने दिया इस्तीफा

Rishi
Published on: 21 Aug 2017 4:00 PM IST
टीकमगढ़ में मारपीट से नाराज 35 चिकित्सकों ने दिया इस्तीफा
X

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जिला अस्पताल में दो चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज 35 चिकित्सकों ने सोमवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। चिकित्सकों की सेवाएं न मिलने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सकों के मुताबिक, 16 अगस्त को एक बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉ. अमित शुक्ला और विकास जैन के साथ मारपीट की थी। इस मामले की थाने में शिकायत भी की गई, मगर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई।

ये भी देखें:नई दिल्ली स्टेशन पर बम की सूचना के बाद पांच घंटे चली तलाशी

डॉ. अशोक नायक ने संवाददाताओं को बताया है कि चिकित्सकों ने चिकित्सक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करने, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज करने, सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, मगर कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा, सोमवार को 35 चिकित्सकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

ये भी देखें:मर गई इंसानियत: झारखंड में पैसे कम पड़ने पर इलाज से इंकार, मौत

यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि टीकमगढ़ स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का प्रभार वाला जिला है। चिकित्सकों के इस्तीफे और काम न करने के कारण मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत गुर्दा पीड़ित मरीजों को हो रही है, क्योंकि डायलिसिस सुविधा सिर्फ जिला अस्पताल में है और वहां डायलिसिस करने कोई चिकित्सक ही मौजूद नहीं है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story