TRENDING TAGS :
मध्य प्रदेश में सामने आई बीजेपी की गुटबाजी, महिला एमएलए बोली नहीं लड़ेगी चुनाव
भोपाल : नेताओं के असहयोग से परेशान मध्य प्रदेश में सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पारुल साहू ने 2018 विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।
विधायक साहू ने बुधवार को कहा, पिछला विधानसभा चुनाव कम समय के बावजूद बड़ी मेहनत करके जीता था। सुरखी पिछड़ा क्षेत्र है, जहां विकास की बहुत आवश्यकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग से क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निर्माण कार्य चल रहे हैं।
ये भी देखें :मुस्लिम नेता समेत 500 कार्यकर्ताओं ने BSP को कहा अलविदा, पार्टी मिशन से पीछे हट गई?
विदेश में पढ़ी-लिखीं साहू ने कहा कि उनका लक्ष्य विकास है और उसके लिए वह प्रयासरत भी हैं, लेकिन पार्टी का स्थानीय स्तर पर जो सहयोग मिलना चाहिए, वह नहीं मिला, लिहाजा उन्होंने अगला चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है।
महत्वपूर्ण यह है कि विधायक ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब पार्टी के महामंत्री रामलाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता दलित एजेंडे के तहत सागर संभाग के दौरे पर हैं। विधायक ने अपनी राय से रामलाल को भी अवगत करा दिया है।
सूत्रों का कहना है कि विधायक साहू ने अपनी बात से संगठन को अवगत करा दिया है। उनका पार्टी की सागर जिला इकाई के पदाधिकारियों से पटरी नहीं बैठ रही है। इसी के चलते उन्हें अपने क्षेत्र में काम करने में दिक्कत आ रही है, लिहाजा उन्होंने अगला चुनाव न लड़ने का मन बनाया है।