MP बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने दिया इस्तीफा, अमित शाह ने कहा...

Shivakant Shukla
Published on: 13 Dec 2018 11:29 AM GMT
MP बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने दिया इस्तीफा, अमित शाह ने कहा...
X

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में बीजेपी के 15 साल के शासन का अंत हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने और सपा बसपा आरएलडी के समर्थन के बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। चुनाव में बीजेपी को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की है।

ये भी पढ़ें— तेलंगाना: के चंद्रशेखर राव ने ‘बाहुबली मुहूर्त’ में ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

वहीं मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव ने बुधवार को कानून विभाग के प्रमुख सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने उन्हें महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें— तीन राज्यों में हार के बावजूद बीजेपी के लिए गुड न्यूज, जानिए कैसे

हालांकि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह का इस्तीफा नामंज़ूर कर दिया है और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है। पुरूषेन्द्र कौरव ने कहा था कि प्रदेश में सरकार बदलने के कारण मैंने मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिया है।

ये भी पढ़ें— किसानों और युवाओं से किये वादों को पूरा नहीं करने पर बीजेपी को मिली हार: नरेश उत्तम पटेल

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story