×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बजट सत्र के दौरान MP ई अहमद को हार्ट अटैक, इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया

priyankajoshi
Published on: 31 Jan 2017 1:20 PM IST
बजट सत्र के दौरान MP ई अहमद को हार्ट अटैक, इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया
X

नई दिल्ली : राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान मंगलवार (31 जनवरी) को सांसद ई अहमद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान ही ई अहमद की हालत खराब हो गई। उन्हें तुरंत सदन से बाहर ले जाया गया। फिर एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अभी उनका इलाज चल रहा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीमार सांसद का हालचाल लेने हॉस्पिटल गए। वहीं पीएम मोदी ने भी साथी सांसदों के जरिए अहमद के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

कौन हैं ई अहमद

-ई अहमद केरल की मालाप्पुरम लोकसभा सीट से सांसद हैं।

-उनका जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ था। उनकी उम्र 78 साल है।

-अहमद यूपीए सरकार के दौरान 2009 से 2011 तक रेल राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

-वे मनमोहन सिंह की सरकार में साल 2004 से लेकर 2009 तक विदेश राज्यमंत्री रह चुके हैं।

-वह इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेशनल प्रेसिडेंट हैं।

-वे दसवीं लोकसभा, ग्यारहवीं लोकसभा, बारहवीं लोकसभा, तेरहवीं लोकसभा और पंद्रहवीं लोकसभा सांसद के सदस्य रह चुके हैं।

-उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मंत्री के तौर पर भी काम किया है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story