×

सीएम साहेब एक और अन्नदाता! मंदसौर में घायल किसान की मौत

Rishi
Published on: 9 Jun 2017 6:52 PM IST
सीएम साहेब एक और अन्नदाता! मंदसौर में घायल किसान की मौत
X

मंदसौर : मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान गुरुवार को मंदसौर में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में घायल किसान घनश्याम धाकड़ (30) की इंदौर में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इसके साथ ही मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान मरने वालों की संख्या छह हो गई है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, "गुरुवार को दलौदा पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई थी। इसमें घनश्याम घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई।"

ज्ञात हो कि एक जून से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान मंगलवार को मंदसौर में ही पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में पांच किसानों की मौत हो गई थी और अब एक और किसान की मौत पुलिस कार्रवाई से हुई है। इसके साथ ही मंदसौर में पुलिस कार्रवाई में मरने वाले किसानों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story