×

Mughal Garden New Name: मुगल गार्डन का बदला गया नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

Mughal Garden New Name: राष्ट्रपति भवन (President's House) के मौजूद मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम अब 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है। जी हां, मुगल गार्डन का नाम बदल गया है।

aman
Written By aman
Published on: 28 Jan 2023 5:02 PM IST (Updated on: 28 Jan 2023 5:02 PM IST)
Mughal Garden now Amrit Udyan:
X

Mughal Garden now Amrit Udyan:(Social Media)

Mughal Garden New Name: राष्ट्रपति भवन (President's House) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम अब 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है। जी हां, मुगल गार्डन का नाम बदल गया है। आपको बता दें कि, मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। यह उद्यान हर साल आम लोगों के लिए खुलता है। जहां लोग ट्यूलिप (Tulip) और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने आते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। यहां पर ब्रिटिश (British) और मुगल (Mughal) दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है। इसे बनाने के लिए एडविन लुटियंस (Edwin Lutyens) ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था। इस उद्यान में पौधारोपण में करीब एक साल का समय लगा था।

अमृत उद्यान में क्या है खास?

आपको बता दें, रायसीना हिल्स (Raisina Hills) स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के भीतर 15 एकड़ में 'अमृत उद्यान' फैला है। इस उद्यान में 10 से अधिक गार्डन हैं। अमृत उद्यान में गुलाब (Rose), ट्यूलिप (Tulip) सहित विभिन्न फूल लगे हैं। सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, 33 औषधीय पौधे, बोन्साई (ढाई सौ प्लांट), कैक्टस (80 वैरायटी) तथा नक्षत्र गार्डन (27 वेरायटी) शामिल हैं। इसके अलावा, यहां करीब 160 तरह के 5 हजार पेड़ भी हैं। इसके अतिरिक्त, नक्षत्र गार्डन भी है। यहां आम लोग फरवरी से लेकर मार्च में निर्धारित दिन तक ही घूमने जा सकते हैं। इसके बाद यहां का गेट बंद हो जाता है।

अमृत उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क

यदि आप भी 31 जनवरी से खुल रहे अमृत उद्यान में घूमना चाहते हैं तो दिल्ली मेट्रो से सफर आसान रहेगा। यहां आपके लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) होगा। आपको बता दें, अमृत उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क है। आप अपने साथी या परिवार के साथ यहां जाकर अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। अमृत उद्यान सोमवार को बंद रहता है। साफ-सफाई तथा अन्य मेंटेनेंस के लिए आप इस दिन जाने से बचें। यहां खाने-पीने का सामान लेकर जाना भी सख्त मना है।

मोदी सरकार ने अब तक बदले कई नाम

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद समय-समय पर कई जगहों के नाम बदले हैं। इस कड़ी में कई भवनों, इमारतों, संस्थाओं तथा सड़कों के नाम शामिल हैं। सबसे पहले दिल्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड (Abdul Kalam Road) किया गया था। फिर, योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग (NITI Aayog) हुआ। इसी तरह, रेसकोर्स रोड (Race Course Road) का नाम अब लोक कल्याण मार्ग (Lok Kalyan Marg) तो फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) किया जा चुका है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story