TRENDING TAGS :
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए उदयपुर में दिग्गजों का जमावड़ा
उदयपुर: देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का प्री-वेडिंग समारोह 8-9 दिसंबर को झीलों की नगरी उदयपुर में होगा। इस समारोह की तैयारियां जोरों पर है। गुरुवार को भी होटल ट्राईडेंट और उदय विलास में दिन भर तैयारियां होती रहीं।
यह भी पढ़ें.....पुलिस नौकरी के लिए मारामारी, प्रतियोगी इसलिए कर रहे तैयारी!
8 और 9 दिसंबर को है पार्टी
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी। इससे पहले अंबानी परिवार और पीरामल परिवार ने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए 8 और 9 दिसंबर के दिन उदयपुर में खास पार्टी रखी है। करीब 30 से 50 चार्टर्ड प्लेन उदयपुर के एयरपोर्ट पर मेहमानों को लाएंगे। सामान्य तौर पर वहां 1 दिन में सिर्फ 19 कमर्शियल फ्लाइट चलती है।
यह भी पढ़ें.....भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, अगले चुनाव में संसद पर दलितों का होगा कब्जा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन शनिवार को आएंगी। क्लिंटन दंपति 4 दिन तक यही रहेंगे। वे 11 दिसंबर को मुंबई जाएंगे। मुकेश और नीता अंबानी बुधवार रात को ही उदयपुर पहुंच गए थे। वे गुरुवार को नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर दर्शन करने गए।
समारोह में शामिल होंगे ये बड़े दिग्गज
ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश-दुनिया की उद्योग, हॉलीवुड-बाॅलीवुड, राजनीति और क्रिकेट से जुड़ी करीब 1800 हस्तियां शरीक होंगी। कुछ मेहमान गुरुवार को पहुंच गए। उद्योगपति रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी और अमिताभ बच्चन परिवार के साथ 9 दिसंबर को समारोह में शामिल होने के लिए उदयपुर आएंगे।
यह भी पढ़ें.....यूपी: राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में 284 पदों पर निकली भर्ती
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित कई प्रमुख लोग शनिवार को उदयपुर पहुंचेंगे। 8 दिसंबर होने वाले कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
अंबानी परिवार ने झीलों की नगरी उदयपुर में कई 5 स्टार होटल बुक किए हैं। इन कार्यक्रमों के बाद अंबानी परिवार में 4 दिन तक और कार्यक्रम होंगे। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई सितंबर में लेक कोमो में हुई थी।