×

रिलायंस जियो 4G के साथ धमाकेदार ऑफर्स, दिसंबर तक मिलेगा फ्री कॉल और डेटा

Rishi
Published on: 1 Sep 2016 6:06 AM GMT
रिलायंस जियो 4G के साथ धमाकेदार ऑफर्स, दिसंबर तक मिलेगा फ्री कॉल और डेटा
X

मुंबई: रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 42वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में जियो 4जी सेवा लॉन्च की। उन्होंने बताया कि रिलायंस की इस पहल से डिजिटल दुनिया में बड़ा बदलाव आएगा। वेलकम सेवा के तहत दिसंबर तक फ्री कॉल (एसडीटीडी और लोकल कॉल) और डेटा मिलेगा। साथ ही पूरे देश में कहीं भी जियो पर रोेमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा। प्रति डेटा चार्ज के लिए सिर्फ 5 पैसे खर्च करने होंगे, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा।

जियो पर आप टीवी भी देख सकते हैं। करीब 300 लाइव टीवी चैनल्स और 6 हजार मूवीज फ्री होंगी। स्टूडेंट्स को 25 फीसदी ज्यादा इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा। जियो कस्टमर्स के लिए सभी वॉयस कॉल मुफ्त होंगी। डेटा छोड़कर सबकुछ जियो पर सबकुछ फ्री होगा। किसी भी त्योहार पर एसएमएस चार्ज अब नहीं लगेगा। आधार कार्ड नंबर से महज 15 मिनट में जियो का नया कनेक्शन चालू हो जाएगा। पूरे देश में करीब रिलायंस जियो के 10 लाख Wi-Fi जोन होंगे।

कितने में मिलेगा कितने GB डाटा ?

1- 50 रुपए में मिलेगा 1 GB 4G डाटा

2- 149 रुपए में 0.3 GB डाटा

3-499 रुपए में 4GB डाटा+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

4- 999 रुपए में 10GB + रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

5- 1499 में 20 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

6- 2499 में 35 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

7- 3999 में 60 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

8- 4999 में 75 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

और क्या बोले मुकेश अंबानी ?

-जियो का मतलब है लाइव। रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद इंडिया की ग्लोबल रैंकिंग सुधरेगी।

-डेटा आज की डिजिटल लाइफ का ऑक्सीजन है और ऑक्सीजन की कभी कमी नहीं होनी चाहिए।

-मार्च 2017 तक देश के 90 फीसदी आबादी तक रिलायंस जियो पहुंच जाएगा।

- डिजिटल के क्षेत्र में भारत को अभी काफी आगे जाना है और जियो इसमें अहम रोल निभा सकता है।

- जियो रिलायंस इंडस्ट्री में सबसे नए मेंबर के तौर पर शामिल हुआ है।

-रिलायंस नेटवर्क सिर्फ डाटा के लिए ही बना हुआ है। यह दुनिया में सबसे तेज और सेफ है।

-जियो4G लॉन्च करने का उद्देश्य बिजनेस नहीं है, बल्कि इंडिया को डिजिटल के क्षेत्र में आगे ले जाना है।

- मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो (JIO) को पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को समर्पित बताया।

यह भी पढ़ें....जानें, रिलायंस जियो से जुड़ी हर बात, एक क्लिक पर आपके हर सवाल का जवाब

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story