TRENDING TAGS :
JIO के हैप्पी न्यू ऑफर में 31 मार्च तक इंटरनेट फ्री, मुंकेश अंबानी ने कहा- थैंक्यू इंडिया
मुंबई: रिलायंस जियो के एमडी मुकेश अंबानी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस करके जियो पर भरोसा जताने के लिए देश का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने जियो का हैप्पी न्यू ऑफर भी लॉन्च किया। इसके तहत अब लोगों को 31 मार्च, 2017 तक इंटरनेट फ्री मिलेगा। जियो सिम पर पोर्टेबिलिटी सेवा भी शुरू हो गई है। अब जियो का नंबर पोर्ट भी करवा सकते हैं और जियो सिम की होम डिलीवरी भी सकेगी।
और क्या बोले मुकेश अंबानी ?
-जियो से अब तक करीब 5 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। रोजाना रिलायंस जियो के साथ छह लाख ग्राहक जुड़े।
-आधार कार्ड की मदद से जियो सिम का एक्टिवेशन तेज हुआ। अन्य कंपनियों का सहयोग नहीं मिलने से कॉल ड्रॉप हुई।
- इसके लिए भारत सरकार और ट्राई का शुक्रिया अदा करता हूं। पीएम मोदी का नोटबंदी का फैसला देश के लिए हित में है।
-जियो में मजबूत डाटा नेटवर्क है। हमारा लक्ष्य इंटरनेट की स्पीड़ को बढ़ाना है और इस पर हमारा जोर रहेगा।
-"बेहतर सर्विसेज देने के लिए जियो तैयार है। औसत डाटा से 25 फीसदी ज्यादा डेटा का इस्तेमाल हुआ।
नोटबंदी पर भी बोले अंबानी ?
-मैं नोटबंदी का फैसला लेने के लिए पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं और उनकी तारीफ करता हूं।
मुकेश अंबानी मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की भी तारीफ की। उन्होंने इस कदम को साहसिक और ऐतिहासिक बताया।
-मुझे विश्वास है कि इसका फायदा आम लोगों को मिलेगा। कैशलेस सिस्टम से ट्रांसपेरेंसी आएगी।
-इस फैसले से देश के आम लोगों को काफी फायदा होगा और इकोनॉमी में भी ग्रोथ होगी।
-इससे पहले रतन टाटा और कुमार मंगलम बिड़ला ने भी मोदी के इस फैसले की तारीफ करते हुए लोगों से समर्थन देने की अपील की थी।
-रतन टाटा ने कहा था कि सरकार के इस प्लान को कामयाब बनाने के लिए देश को भी सपोर्ट करना होगा।