×

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का कार्ड है खास, इसकी कीमत उड़ा देगा होश

suman
Published on: 30 Nov 2017 12:53 PM IST
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का कार्ड है खास, इसकी कीमत उड़ा देगा होश
X

मुंबई: फोर्ब्स ने विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मुकेश अंबानी को भारत का सबसे अमीर उद्योगपति बताया गया है। क्योंकि, वो देश के सबसे अमीर आदमी हैं, तो जाहिर है उनके बेटे की शादी भी कुछ खास ही होगी। अंबानी फैमिली की अमीरी के चर्चे न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में हैं। ये परिवार अपने शौक पूरा करने के लिए किस तरह से पैसे खर्च करती है इसके बारे में सुना ही होगा। अब एक नई बात सामने आई है। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी तय हो गई है और उनकी शादी के लिए जो कार्ड छपा है वो इस वक्त अपनी कीमत को लेकर चर्चा में है।

य़ह भी पढ़ें...वैश्विक फिल्मी दुनिया की नजर में ‘पद्मावती’ विवाद खतरनाक

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करती है। मुकेश अंबानी लगातार 10 सालों से देश के सबसे अमीर शख्स हैं।मुकेश अंबानी के दो बेटे है – अनंत और आकाश अंबानी। खबरों के मुताबिक, अंबानी परिवार इस वक्त मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियों में व्यस्त है। क्योंकि देश के सबसे अमीर शख्स के बेटे की शादी है तो चर्चा तो होगी ही, लेकिन,अंबानी के बेटे के शादी से ज्यादा चर्चा इस शादी में छपने वाले कार्ड को लेकर है।अंबानी फैमिली ने आकाश अंबानी के लिए जो शादी कार्ड पसंद किया है उसकी कीमत के चर्चे सोशल साइट पर वायरल हो रहे हैं।

य़ह भी पढ़ें...फिल्म मेकर्स अनुष्का को लेकर सरोगेट मदर पर बनाना चाहते हैं फिल्म

मुकेश अंबानी के बड़े आकाश अंबानी की शादी दिसम्बर महिने में होने वाली है। लेकिन, इस शादी के कार्ड की चर्चा पूरे देश में हो रही है। शादी का यह कार्ड सोने से बना हुआ है। मुकेश अंबानी के बड़े आकाश अंबानी की शादी के लिए जो कार्ड बनवाया गया है उसकी कीमत 1 लाख 50 हज़ार है। जितने में देश के कई लोगों की शादियां तक हो जाती है वहां एक कार्ड की कीमत इतनी हो तो कोई भी चौंक जाएंगा। इसी वजह से यह कार्ड इन दिनों सुर्खियों में है।

suman

suman

Next Story