×

मुख्तार अब्बास नकवी बोले- अच्छा होता अगर UP में BJP मुस्लिमों को भी टिकट देती

मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर माइनॉरिटी अफेयर्स मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार (27 फरवरी) को कहा कि अच्छा होता अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 में मुस्लिमों को भी टिकट देती।

tiwarishalini
Published on: 28 Feb 2017 3:39 AM GMT
मुख्तार अब्बास नकवी बोले- अच्छा होता अगर UP में BJP मुस्लिमों को भी टिकट देती
X

नई दिल्ली: मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर माइनॉरिटी अफेयर्स मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार (27 फरवरी) को कहा कि अच्छा होता अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 में मुस्लिमों को भी टिकट देती। नकवी का यह बयान वक्त सामने आया है जब यूपी में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब सिर्फ दो चरण ही बाकी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी यूपी विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को टिकट नहीं देने पर सवाल उठाया था। बता दें, कि 403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये बीजेपी ने कोई मुस्लिम प्रत्याशी नहीं बनाया है। दूसरी तरफ, समाजवादी-कांग्रेस गठबंधन ने 72 और बहुजन समाज पार्टी ने 100 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

और क्या बोले नकवी

-बीजेपी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है

-पार्टी की राज्य में सरकार बनने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को इसकी भरपाई की जाएगी।

-जहां तक सवाल टिकट का है तो स्थिति बेहतर हो सकती थी (मु्स्लिमों को टिकट दिए जाते)।

-प्रदेश में सरकार बनने पर हम मुस्लिमों की परेशानियों को दूर करेंगे।

यह भी पढ़ें ... राजनाथ सिंह ने कहा- बीजेपी को यूपी में देने चाहिये थे मुसलमानों को टिकट, अब रखेंगे ध्यान

राजनाथ सिंह ने क्या कहा था ?

बीजेपी को यूपी में मुसलमानों को विधानसभा के टिकट देने चाहिए थे।

-हालांकि, राजनाथ ने यह भी कहा था कि संभव है राज्य कमेटी को कोई ऐसा प्रत्याशी न मिला हो जो जीतने की स्थिति में हो।

-मैं अपनी जानकारी के आधार पर ऐसा कह रहा हूं क्योंकि मैं वहां नहीं था।

-लेकिन भरोसा है कि हमें चुनाव में इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

-भविष्य में पार्टी इस बात का ध्यान रखेगी कि मुसलमानों को टिकट दिये जाएं।

यह भी पढ़ें ... यूपी विधानसभा चुनावः यहां जिस पर मुसलमान होंगे मेहरबान वही बनेगा सुलतान

उमा भारती ने क्या कहा था

बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को चुनावों में टिकट नहीं दिया

लेकिन उन्हें विधान परिषद में सीट दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें ... शाहनवाज हुसैन बोले- अभी कोई भी मुसलमान BJP में टिकट पाने के ‘काबिल’ नहीं

विनय कटियार ने क्या कहा था ?

विनय कटियार ने कहा था कि मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते।

तो फिर मुस्लिमों को टिकट क्यों दिए जाएं।

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा

-मुस्लिमों को चुनाव में टिकट ना मिलना यह कोई मुद्दा नहीं है।

-बीजेपी सबका साथ सबका विकास मुद्दे के साथ चुनावी मैदान में हैं।

-पार्टी की तरफ से जो फैसला लिया गया है उसका वह सम्मान करते हैं।

-टिकट का मतलब यहा नहीं होता कि जिसको टिकट नहीं मिला उसका विकास नहीं होगा।

-बीजेपी सबको साथ लेकर चल रही है।

प्रभाव

-आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश में लगभग 150 ऐसी सीटें हैं जहां मुस्लिम मतदाता समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं।

-पिछले चुनाव में 69 मुस्लिम प्रत्याशी जीत कर विधानसभा पहुंचे थे।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story