×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

#MumbaiRains : बिगड़े हालात, 2 दिन के लिए कैंसल की गईं 16 ट्रेन

Rishi
Published on: 30 Aug 2017 5:23 PM IST
#MumbaiRains : बिगड़े हालात, 2 दिन के लिए कैंसल की गईं 16 ट्रेन
X

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में भारी बारिश के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने बुधवार को राज्य जाने वाली और वहां से आने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "महाराष्ट्र में भारी बारिश व संचालन कारणों से बुधवार को 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी।"

ये भी देखें:अमिताभ सर! बात तो आपकी सही है, लेकिन कहने का तरीका गलत है

जो ट्रेनें रद्द की गई हैं, उनमें हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस शामिल हैं।

ये भी देखें:कपिल शर्मा की इतनी बड़ी गलती के बावजूद नाराज नहीं है अजय देवगन, जानें क्यों?

इसके अतिरक्त, जम्मू तवी-टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-लुधियाना सतलज एक्सप्रेस, नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस, चंडीगढ़-अजमेर गरीबरथ एक्सप्रेस, चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिरसा-तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस, हिसार-जिंद पैसेंजर, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।

ये भी देखें: बांग्लादेश ने तो घर बुला रौंद दिया, आस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत

उत्तर रेलवे ने 31 अगस्त और एक सितंबर की एक ट्रेन भी रद्द की है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story