×

मुंबई: एयर इंडिया के विमान से नीचे गिरी एयर होस्टेस

Manali Rastogi
Published on: 15 Oct 2018 1:46 PM IST
मुंबई: एयर इंडिया के विमान से नीचे गिरी एयर होस्टेस
X

मुंबई: मुंबई से दिल्ली जाने की तैयार कर रहा एयर इंडिया के विमान की एक वरिष्ठ एयर होस्टेस विमान से नीचे गिर गईं। यह घटना छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) पर हुई, जब मुंबई-दिल्ली एआई-864 सुबह लगभग सात बजे टेकऑफ के लिए तैयार थी कि 53 वर्षीया एयर होस्टेस हर्षा लोबो विमान का दरवाजा बंद करने के दौरान विमान से कई फीट नीचे गिर गईं।

यह भी पढ़ें: #MeToo: सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, कई जगह यौन शोषण का शिकार होती हैं महिलाएं

ग्राउंड स्टाफ के कुछ सदस्य तुरंत हर्षा को नानावती अस्पताल ले गए। एयर इंडिया ने बाद में बताया कि हर्षा के पैर में चोट आई है। एयर इंडिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

विमानन कंपनी के बयान के अनुसार, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि हमारी एक क्रू सदस्य हर्षा लोबो बोइंग 777 विमान का दरवाजा बंद करने के दौरान नीचे जा गिरीं।" विमान एक घंटे से अधिक देरी पर दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story