×

Mumbai News: BEST बस हुई बेकाबू, पैदल यात्रियों और वाहनों को रौंदा, चार की मौत, 29 घायल

Mumbai News: बस चालक नशे में धुत था जिसके चलते वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस बेकाबू हो गई।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Dec 2024 8:35 AM IST
Mumbai BEST bus
X

Mumbai BEST bus  (फोटो: सोशल मीडिया )

Mumbai News: मुंबई के कुर्ला पश्चिम में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास सोमवार को देर रात तेज रफ्तार बेस्ट बस ने पैदल यात्रियों और कई वाहनों को कुचल दिया। हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बस चालक 50 वर्षीय संजय मोरे को हिरासत में ले लिया है, जिसने कथित तौर पर दावा किया है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि बस चालक नशे में धुत था जिसके चलते वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस बेकाबू हो गई। राज्य परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भरत जाधव ने भी कहा है कि प्रथम दृष्टया, बस के ब्रेक ठीक मिले हैं। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच बाद में की जाएगी।

बस ने कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी

BEST के रूट नंबर 332 पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बस रात करीब 9.30 बजे कुर्ला स्टेशन से निकली और अंधेरी वेस्ट के अगरकर चौक की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, लगभग 100 मीटर की दूरी तय करने के बाद, बस ने सड़क के गलत दिशा में चल रहे दोपहिया वाहनों और दो ऑटोरिक्शा सहित वाहनों को टक्कर मारना शुरू कर दिया, जिससे उनमें से एक पूरी तरह से कुचल गया। इतने सारे वाहनों को टक्कर मारने के बावजूद, ड्राइवर बस को नियंत्रित करने में विफल रहा और चीख पुकार और हाहाकार के बीच मौत बनकर दौड़ रही बस ने कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि बस अंततः बृहन्मुंबई नगर निगम के एल-वार्ड कार्यालय के पास डॉ. अंबेडकर नगर आवास परिसर के गेट पर रुकी।

मृतकों की पहचान 19 वर्षीय आफरीन शाह, अनम शेख, 20; कनीश कादरी, 55; और 18 वर्षीय शिवम कश्यप के रूप में की गई है।

तेज रफ्तार बस ने कम से कम सात वाहनों और कई पैदल यात्रियों को टक्कर मारी। लोग सड़क पर लगभग मृत अवस्था में पड़े हुए थे। हादसे के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story