×

मुंबई: कोरोना अस्पताल में आग से तबाही, 10 लोगों की मौत, अभी तक जल रहा माॅल

मुंबई के भांडुप स्थित अस्पताल में आग करीब 12.30 बजे रात को लगी । घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिग्रेड की 23 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 26 March 2021 2:15 PM IST
मुंबई: कोरोना अस्पताल में आग से तबाही, 10 लोगों की मौत, अभी तक जल रहा माॅल
X
बीएमसी के मेयर ने कहा, 'मैंने पहली बार मॉल के अंदर अस्पताल देखा है। आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. कोरोना मरीजों समेत अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

मुंबई भांडुप में कोविड अस्पताल में मौत का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। ये अस्पताल एक मॉल में चल रह था, जहां देर रात आग लग गई । अस्पताल के एक हिस्से में आग अभी भी लगी हुई है। घटना के 12 घंटे बीच जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। दूसरी तरह यह भी खबर आ रही है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

अस्पताल में आग

खबरों के मुताबिक जिस ड्रिम मॉल में आग लगी है, उसे 2009 में बनाया गया था। इस मॉल में करीब 1000 छोटी दुकानें, 2 बैंक्वेट हॉल और एक अस्पताल है । मुंबई के भांडुप स्थित अस्पताल में आग करीब 12.30 बजे रात को लगी । घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिग्रेड की 23 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची।

यह पढ़ें...महाराष्ट्र में कोरोना से तबाही: अप्रैल में लगेगा लाॅकडाउन? डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान

बीएमसी पर निशाना साधा

अस्पताल में राहत और बचाव कार्य जारी है। मॉल में लगी आग पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बीएमसी पर निशाना साधा। किरीट सोमैया ने कहा कि ड्रीम मॉल के शीर्ष मंजिल पर कोविड अस्पताल में आग लगी है, जिसमें 3 आईसीयू मरीज की मौत हो गई और 6 की हालत गंभीर है, यह मॉल पीएमसी बैंक मनी से एचडीआईएल द्वारा निर्मित है। अस्पताल में OC नहीं था, कोविड के दौरान BMC ने अवैध रूप से ओसी दिया, कोई सुरक्षा / फायर सिस्टम नहीं है।

यह पढ़ें...घरेलू हिंसा में अभूतपूर्व वृद्धिः परिवारों को टूटने से बचाने के लिए करने होंगे ये काम

मॉल के अंदर अस्पताल

इस घटना पर बीएमसी के मेयर ने कहा, 'मैंने पहली बार मॉल के अंदर अस्पताल देखा है। आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. कोरोना मरीजों समेत अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story