×

एक इश्क ऐसा भी, मुंबई के इस शख्स ने पेश की प्यार की मिसाल, एसिड अटैक पीड़िता से रचाई शादी

कौन कहता है की आजकल के ज़माने में सच्चा प्यार पाना नामुमकिन है ? मुंबई में एक शख्स ने साबित कर दिया कि प्यार खूबसूरती का मोहताज नहीं होता। ये दो दिलों का मिलन है। इस जोड़े ने प्यार की नई मिसाल का

tiwarishalini
Published on: 24 May 2017 12:45 PM IST
एक इश्क ऐसा भी, मुंबई के इस शख्स ने पेश की प्यार की मिसाल, एसिड अटैक पीड़िता से रचाई शादी
X

मुंबई: कौन कहता है की आजकल के ज़माने में सच्चा प्यार पाना नामुमकिन है ? मुंबई में एक शख्स ने साबित कर दिया कि प्यार खूबसूरती का मोहताज नहीं होता। ये दो दिलों का मिलन है। इस जोड़े ने प्यार की नई मिसाल कायम की है। राहुल नाम के एक शख्स ने ललिता नाम की एसिड अटैक पीड़िता से शादी कर समाज को आइना दिखाया है।



एसिड अटैक से खोई खूबसूरती

- ललिता एसिड अटैक सर्वाइवर हैं।

- पहले तो वो बेहद खूबसूरत हुआ करती थी मगर एसिड अटैक में इनका पूरा चेहरा जल गया था।

- आम तौर पर एसिड अटैक के बाद लडकियों से कोई शादी करने के लिए राजी नहीं होता. लेकिन ललिता के लिए किस्मत ने कुछ और तय कर रखा था।

ये भी पढ़ें ... प्रदेश के बड़े अधिकारियों पर IT का छापा, अबतक कुल 15 जगहों पर रेड

मंगलवार को रचाई शादी

- ललिता को राहुल के तौर पर एक जीवन साथी मिला है।

- कल दोनों मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए। 27 साल के राहुल ने 26 साल की ललिता को सदा के लिए अपना बना लिया।

-एक एसिड अटैक पीड़ित लड़की से शादी करने का फैसला बहुत कम लोग ले पाते हैं। लेकिन राहुल उन लोगों में से हैं जिनकी सोच बहुत बड़ी है और दिल बहुत साफ।

ऐसे शुरू हुआ प्यार

- राहुल की ललिता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है।

- दरअसल पेशे से सीसीटीवी ऑपरेटर राहुल ने साढ़े तीन महीने पहले ललिता के फोन पर गलती से फोन लगा दिया।

- दोनों के बीच थोड़ी सी बात हुई लेकिन इतने कम समय में दोनों को प्यार हो जाएगा ये किसी ने नहीं सोचा था।

- ललिता ने राहुल को बताया कि वो एसिड अटैक पीड़ित है लेकिन राहुल ने इसकी परवाह नहीं की और दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि साढ़े तीन महीने बाद दोनों ने शादी कर ली।



ये अभिनेता भी बने शादी में मेहमान

- राहुल और ललिता की शादी में अभिनेता विवेक ओबऱॉय भी पहुंचे।

- उन्होंने ललिता को तोहफे में एक फ्लैट दिया।

- ललिता की शादी का लहंगा मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था।

पारिवारिक रंजिश के चलते हुई थी ये हालत

- ललिता ने बताया कि जब 2012 में वो यूपी के आजमगढ़ गई थी तब वहां उनके रिश्तेदारों ने पारिवारिक रंजिश में उन के चेहरे पर एसिड डाल दिया था।

- तब से अब तक ललिता की 17 बार सर्जरी हो चुकी है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story