×

मुंबई: ब्रायन लारा के सीने में दर्द, मुंबई के हॉस्पिटल में हुए भर्ती

वह पास के एक होटल में एक कार्यक्रम में थे जब उन्होंने असुविधा की शिकायत की तो 50 साल के ब्रायन लारा को मंगलवार करीब 12.30 बजे अस्पताल लाया गया और तुरंत चिकित्सा जांच शुरू की गई। 

SK Gautam
Published on: 25 Jun 2019 10:38 AM
मुंबई: ब्रायन लारा के सीने में दर्द, मुंबई के हॉस्पिटल में हुए भर्ती
X
brayan lara

मुंबई: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रायन लारा को मंगलवार को परेल के ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी को देने से इनकार कर दिया, सूत्रों ने कहा कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी।

सूत्रों ने कहा कि वह पास के एक होटल में एक कार्यक्रम में थे जब उन्होंने असुविधा की शिकायत की तो 50 साल के ब्रायन लारा को मंगलवार करीब 12.30 बजे अस्पताल लाया गया और तुरंत चिकित्सा जांच शुरू की गई।

ये भी देखें : मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करेगा एंटीगुआ, लाया जाएगा भारत

बता दें कि लारा मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर विशेषज्ञ के तौर पर मुंबई स्टूडियो में कमेंट्री टीम के हिस्सा हैं।

दिग्गज लारा ने वेस्टइंडीज की ओर से 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 400 रन है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। लारा ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक जड़े। टेस्ट मैचों में इतने ही शतक सुनील गावस्कर ने भी जमाए थे।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!