×

मुंबई : विरोध के बाद डांस बार के खिलाफ अध्यादेश लाएगी महाराष्ट्र सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में सशर्त डांस बार खोलने की इजाजत दे देवेंद्र फडणविस की सरकार राज्य के लिए मुसीबतों का दरवाजा खोल दिया। इसके बाद मंत्री सुधीर मुंगंतीवार ने कहा, राज्य के सांस्कृतिक तानेबाने की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार डांस बारों को फिर से खोलने से रोकने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है।

Rishi
Published on: 18 Jan 2019 5:16 PM IST
मुंबई : विरोध के बाद डांस बार के खिलाफ अध्यादेश लाएगी महाराष्ट्र सरकार
X

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में सशर्त डांस बार खोलने की इजाजत दे देवेंद्र फडणविस की सरकार राज्य के लिए मुसीबतों का दरवाजा खोल दिया। इसके बाद मंत्री सुधीर मुंगंतीवार ने कहा, राज्य के सांस्कृतिक तानेबाने की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार डांस बारों को फिर से खोलने से रोकने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है।

ये भी देखें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इन शर्तों के साथ मुबंई में दोबारा खुलेंगे डांस बार

वहीं विपक्षी दल एनसीपी ने डांस बार दोबारा शुरु होने के लिए सीएम देवेंद्र फडणविस को जिम्मेदार ठहराया हैं। एनसीपी ने आरोप लगाया कि फडणवीस की बार मालिकों के साथ सौदेबाजी हुई और सांठगांठ थी। सरकार ने कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा, जिसकी वजह से कोर्ट ने गुरुवार को शर्तों के साथ डांस बार शुरू किए जाने के आदेश दे दिए।

ये भी देखें :आस्था के मंदिर में बार बालाओं का अश्लील डांस, मनपसंद गाने पर मारपीट

पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को इसका खामियाज़ा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। हम इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इतना ही नहीं आने वाले चुनाव के बाद अगर हमारी सरकार आई तो विधानसभा में कानून बनाकर डांस बार पर पूरी तरह से पाबंदी लगा देंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story