TRENDING TAGS :
मुंबई के नवरंग स्टूडियो में लगी भीषण आग, एक सुरक्षाकर्मी घायल
मुंबई: आज सुबह तड़के दक्षिण मुंबई के लोअर परेल के टोडी मिल्स कम्पाउंड के अंदर स्तिथ नवरंग स्टूडियो में भीषण आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग स्टूडियो के चौथी फ्लोर पर लगी। आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही 12 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया।
बीएमसी के अनुसार अब आग पर काबू पा लिया गया है। प्रशासन ने घटनास्थल पर 7 टैंकर और एक एंबुलेंस को भी भेज दिया गया। अग्निशमन कर्मियों के तत्काल मौके पर पंहुचने की वजह से आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया।
— ANI (@ANI) January 19, 2018
— ANI (@ANI) January 19, 2018
#KamalaMillsFire BMC report has concluded that fire started from Mojo's Bistro and spread rapidly to 1 Above as it too had some highly combustible material in their premises. The report has also recommended a departmental inquiry against 10 municipal officials.
— ANI (@ANI) January 19, 2018
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक दमकलकर्मी के आग में झुलसने की खबर सामने आई है, जिसे अस्पताल ले जाया गया। आग लगने की वजग का पता नहीं चला है। आपको बता दें कि ये स्टूडियो एक पुरानी इमारत में बना है और कई सालों से उपयोग में नहीं है।आग लगने की घटना ने हाल में ही कमला मिल्स कम्पाउंड की यादों को ताजा कर दिया। इसी बीच कमला मिल्स की घटना पर बीएमसी ने बताया की आग मोजो बिस्तरो रेस्टोरेंट से शुरू होकर एक के बाद एक दूसरे बिल्डिंग में लग गई। साथ ही वहां पर ज्वल्नशील पदार्थ रखे होने की वजह से आग तेजी से फैली। बीएमसी 10 निगमकर्मियों के खिलाफ आंतरिक विभागीय कारवाई करने की बात कही है