×

तीन ड्रग्स तस्करों को मुंबई पुलिस ने गाजीपुर से पकड़ा

पुलिस के मुताबिक तस्कर गैंग का सरगना अजय यादव (38) एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का फर्जी आईकार्ड और माइक लेकर अपने आपको पत्रकार बताता था। अजय यादव ने बहुत कम समय में ड्रग्स की तस्करी करके करोड़ों रुपये की कमाई की है।

SK Gautam
Published on: 28 May 2023 10:13 PM IST
तीन ड्रग्स तस्करों को मुंबई पुलिस ने गाजीपुर से पकड़ा
X

लखनऊ/डेस्क: मुम्बई में ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन युवकों को रविवार को बिरनो पुलिस की सहायता से महाराष्ट्र पुलिस ने धर दबोचा। महाराष्ट्र पुलिस तीनों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है।

ये भी देखें :रामदास अठावले ने पूर्वांचल राज्य निर्माण को लेकर कही ये बड़ी बात

ड्रग्स तस्कर का सरगना निकला फर्जी पत्रकार

पुलिस के मुताबिक तस्कर गैंग का सरगना अजय यादव (38) एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का फर्जी आईकार्ड और माइक लेकर अपने आपको पत्रकार बताता था। अजय यादव ने बहुत कम समय में ड्रग्स की तस्करी करके करोड़ों रुपये की कमाई की है।

अजय इसके पहले जिले के जंगीपुर और इलाहाबाद से हेरोइन तस्करी में जेल जा चुका है। महाराष्ट्र पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक रनजीत सिंह परदेशी ने बताया कि एक माह पहले अजय यादव ने मुम्बई में ड्रग्स की सप्लाई विरार में की थी लेकिन वह मुम्बई पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग आया।

ये भी देखें : लड़की बने एक्टर! मम्मी कसम देख कर खा जाएंगे धोखा, तीनों खान भी शामिल

रविवार को बिरनो पुलिस की सहायता से मुम्बई में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले रायपुर थाना मरदह निवासी अजय यादव (38), बल्लीपुर थाना बिरनो निवासी राजेश राजभर (43) और अरसदपुर थाना जंगीपुर निवासी भगवान यादव (27) को महाराष्ट्र पुलिस ने धर दबोचा और मुम्बई लेकर चली गई।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story