×

Kunal Kamra: बुरी तरह फंसे कुणाल कामरा, कॉमेडियन के खिलाफ 3 और केस हुये दर्ज

Kunal Kamra News Update: कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ पुलिस ने 3 और केस दर्ज किये हैं। एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामले में कुणाल की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। आइये पूरी अपडेट जानते हैं।

Gausiya Bano
Published on: 29 March 2025 1:46 PM IST
mumbai police file three more cases against kunal kamra eknath shinde controversy
X

Kunal Kamra

Kunal Kamra News Update: कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद से ही उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। इस मामले में अब खार पुलिस ने कुणाल के खिलाफ 3 और केस दर्ज किये हैं। आइये इस पूरे मामले को डिटेल में समझते हैं।

कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज हुये 3 और केस

एकनाथ शिंदे पर कमेंट करने वाले मामले में कुणाल कामरा के खिलाफ पहले से ही FIR दर्ज है। लेकिन अब उन पर 3 और केस दर्ज हो गये हैं। इनमें से एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने की है। दूसरी शिकायत एक होटल व्यवसायी ने की और तीसरी शिकायत एक बिजनेसमेन ने की है। खार पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और वह कुणाल को पूछताछ के लिये कई बार बुला भी चुकी है। लेकिन कुणाल अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुये हैं।

कुणाल को मद्रास हाईकोर्ट से मिली राहत

कुणाल कामरा ने इस पूरे मामले को देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की अपील की थी। वहीं कोर्ट ने सुनवाई करते हुये शुक्रवार को कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। कुणाल ने अपनी याचिका में कहा था कि वह तमिलनाडु के रहने वाले हैं और अगर वह मुंबई वापस जायेंगे तो मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। और शिवसेना के कार्यकर्ताओं से भी मेरी जान को खतरा है।

कैसे शुरू हुआ था विवाद?

कुणाल कामरा से जुड़ा यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में कुणाल ने एकनाथ शिंदे का नाम लिये बिना उन्हें गद्दार कहा था और महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाओं को लेकर चुटकुले सुनाये थे।

कुणाल कामरा का यह वीडियो वायरल होते शिवसेना के कार्यकर्ता आग बबूला हो गये। जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल यूनिकॉन्टिनेंटल और मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की, जहां कुणाल ने यह वीडियो शूट किया था।

कुणाल ने मांगी मांगने से किया इंकार

कुणाल के खिलाफ शिवसेना विधायक मुराजी पटेल ने सबसे पहले पुलिस में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसे देखते हुये कुणाल ने अपने एक्स अकाउंट पर 4 पन्नों का स्टेटमेंट शेयर किया। जिसमें उन्होंने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा था कि वह इसके लिए माफी बिल्कुल भी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही कुणाल ने मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ वाली घटना की कड़ी निंदा भी की थी। हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस ने 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था, जो तोड़फोड़ में शामिल थे। साथ ही स्टूडियो को भी बंद कर दिया था।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story