×

PM Modi को जान से मारने की धमकी, अजमेर कनेक्शन आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया।

Newstrack          -         Network
Published on: 7 Dec 2024 7:12 PM IST (Updated on: 7 Dec 2024 8:10 PM IST)
PM Modi को जान से मारने की धमकी, अजमेर कनेक्शन आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
X

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया। पुलिस ने जिस नंबर से संदेश भेजा गया है, उसे ट्रेस किया है, वह राजस्थान के अजमेर का निकला है। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम को रवाना किया है।

पुलिस के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर शनिवार को व्हाट्सऐप संदेश भेजा गया, जिसमें दो आईएसआई एजेंटों और पीएम मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने का उल्लेख था। इस संदेश के मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। पुलिस टीम इसकी जांच के लिए तुंरत जुट गई और भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमे को दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम अजमेर के लिए रवाना

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि पहले भी धमकी भरे फर्जी संदेश आ चुके हैं, लेकिन हम किसी को भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। उनका मानना है कि संदेश भेजने वाला नशेड़ी या मानसिक रूप से विक्षिप्त भी हो सकता है। हालांकि जांच की जा रही है। पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया है, जिससे संदेश भेजा गया था। वह नंबर राजस्थान में अजमेर के पते पर रजिस्टर्ड है। पुलिस टीम संदिग्ध आरोपी को पकड़ने के लिए अजमेर के लिए रवाना हो चुकी है।

इससे पहले भी आ चुके धमकी भरे संदेश

बता दें कि बीते दस दिनों ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरे दो संदेश मिले हैं। इन संदेशों में अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। बीते शुक्रवार को जो संदेश आया था, उसमें लिखा था कि यदि सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान के किसी बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगे या पांच करोड़ रुपए का भुगतान करें। यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। यही नहीं, गिरोह के सदस्यों ने बांद्रा स्थित घर के बाहर गोली बारी भी की थी। इसके बाद से अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बता दें कि लारेंस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और जबरन वसूली सहित कई मामले दर्ज हैं।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story