×

गुजरात में BJP के पक्ष में परिणाम से संभला शेयर बाजार, हरे निशान के पार

aman
By aman
Published on: 18 Dec 2017 11:02 AM IST
गुजरात में BJP के पक्ष में परिणाम से संभला शेयर बाजार, हरे निशान के पार
X

मुंबई: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में मतगणना के बीच शेयर बाजार ने पहले कारोबारी दिन सोमवार (18 दिसंबर) को जोरदार गिरावट के साथ शुरुआत की थी। सुबह 9.15 बजे बाजार ने 896 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की थी।

लेकिन पहले घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स एक बार फिर हरे निशान में वापसी करने में सफलता पाई। इसकी वजह बना गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे। इन नतीजों के रुझानों में बीजेपी को अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस से अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है। इसी कारण सेंसेक्स ने 10.30 बजे के करीब 185 अंकों की बढ़त के साथ 33,649 के स्तर को हासिल कर लिया था। वहीं, 55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी ने भी हरे निशान में वापसी करते हुए 10,388 के आंकड़े को पार कर लिया।

इससे पहले सेंसेक्स 803 अंक टूटकर 32,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में 217 अंक टूटकर 10115 के स्तर पर आ गया था। निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में आ गए हैं। रियल्टी, बैंक और मेटल्स शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है। रियल्टी इंडेक्स में 3.22 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.32 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.93 फीसदी की कमजोरी है।

मिडकैप औऱ स्मॉलकैप में भारी गिरावट

बाजार में गिरावट के चलते मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 333 अंक गिरकर 16641 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 434 अंक टूटकर 17736 अंक पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में भी गिरावट

निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 1.36 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.65 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.86 फीसदी और पीएसयू बेंक इंडेक्स में 2.39 फीसदी व प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.93 फीसदी की गिरावट है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story