TRENDING TAGS :
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाक में नजरबंद, ठहराया मोदी को ज़िम्मेदार
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार ने सोमवार रात नजरबंद कर दिया है । हालांकि, हाफिज सईद ने एक वीडियो के ज़रिये इसे अरेस्ट बताया है।अपनी इस गिरफ्तारी के लिए सईद ने पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है ।
नई दिल्ली: मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार ने सोमवार रात नजरबंद कर दिया। हालांकि, हाफिज सईद ने एक वीडियो के ज़रिए इसे अरेस्ट बताया है। अपनी इस गिरफ्तारी के लिए सईद ने पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है ।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने सईद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के मुताबिक, यूएस के नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के डर से सईद को नजरबंद किया गया है। जानकारी के मुताबिक़ सईद को लाहौर में किसी सीक्रेट लोकेशन पर रखा गया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
क्या कहते हैं पाकिस्तान के होम मिनिस्टर
-सोमवार दोपहर ही पाकिस्तान के होम मिनिस्टर चौधरी निसार अली खान ने मीडिया से कहा था कि जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को अमेरिका ने आतंकी घोषित किया है।
-खान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान सईद पर 2010 से ही नजर रख रहा था।
- खान ने कहा, जमात साफ तौर पर बैन ऑर्गनाइजेशन है। यूएन सिक्युरिटी काउंसिल भी उसे बैन कर चुका है। सरकार को उसके खिलाफ एक्शन लेना ही होगा।
-चौधरी ने कहा कि सईद के खिलाफ लंबे वक्त से एक्शन पेंडिंग है। निसार के बयान के कुछ घंटे बाद ही सईद को अरेस्ट कर लिया गया।
-यूएस प्रेसिडेंट ट्रम्प के बारे में पूछे गए एक सवाल पर खान ने कहा- ट्रम्प के निशाने पर वो लोग हैं जो टेरेरिज्म के शिकार हुए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन है हाफिज सईद...
कौन है हाफिज सईद?
-हाफिज सईद मुंबई के 26/11 के हमलों का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 6 अमेरिकियों समेत 166 लोग मारे गए थे। भारत पाकिस्तान से उसे सौंपने की कई बार मांग कर चुका है।
-सिर्फ मुंबई ही नहीं, भारत और अफगानिस्तान में हुए कई हमलों में साफ तौर पर हाफिज सईद का हाथ रहा है।
-अमेरिका ने इंटरनेशनल टेरेरिस्ट की जो लिस्ट जारी की थी उसमें भी सईद का नाम था।
-अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा खा। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।
पाक पर भी बैन लगा सकता है अमेरिका
-पाकिस्तान का मीडिया इसे ट्रम्प सरकार के डर से उठाया गया कदम बता रहे हैं। बता दें कि अमेरिका ने 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में आने पर बैन लगा दिया है।
-माना जा रहा है कि पाकिस्तान पर भी अमेरिका बैन लगा सकता है।
-ट्रम्प साफ कर चुके हैं कि आतंकवाद फैलाने वाले देशों पर बैन लगाया जाएगा। सईद की नजरबंदी अमेरिका के डर से उठाया गया कदम माना जा रहा है।
-पाकिस्तान के सिक्युरिटी एक्सपर्ट आरिफ जमाल ने कहा- सईद खुद कह रहा है कि उसे मोदी और अमेरिका की वजह से अरेस्ट किया गया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें वीडियो में क्या बोला सईद...
-नजरबंद होने के बाद भी सईद ने एक वीडियो के ज़रिए अपने समर्थकों को मैसेज दिया।
-इसमें उसने कहा, “इस्लाम के भाइयो! खास तौर पर मेरे कश्मीर के भाइयो! जहां-जहां तक मेरी आवाज पहुंचे। मैं ये कहना चाहता हूं कि इंटरनेशनल प्रेशर में पाकिस्तान की हुकूमत ने मेरी गिरफ्तारी का फैसला किया, जिसकी मुझे जानकारी दी गई। मैं ये समझता हूं कि ये सब कुछ इंटरनेशनल प्रेशर की वजह से ही हो रहा है। ”
-'पाकिस्तान में तो जमात-उद-दावा का कोई मसला नहीं है। हमने पाकिस्तान की हिफाजत के लिए कुर्बानियां दी हैं। हमने रिलीफ और तालीम (एजुकेशन) पर काम किया है। हमने बलूचिस्तान में अपने भाइयों का साथ दिया। हमने सिंध में भी अपने लोगों की मदद की। और खास तौर पर हम कश्मीर के लिए खड़े हुए।'
-कश्मीर के लिए मैंने साल भर का प्रोग्राम बनाया था। 5 फरवरी से इसपर काम करने वाला था। इसलिए मुझे इस बात का शक था कि ये बात इंडिया को बर्दाश्त नहीं होगी। और वो जरूर दबाव डालेगा।
-'इस वक्त चूंकि ट्रंप नया-नया अमेरिका का प्रेसिडेंट बना है और वो मोदी से बड़ी गहरी दोस्ती निभाना चाहता है। उनके आपसी मामले हैं। हालांकि, अमेरिका से हमारे मसले नहीं हैं। हमारा मसला इंडिया के साथ है। मसला कश्मीर का है। लेकिन मोदी इसके लिए जोर डाल रहे हैं।'