पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर तनाव, अब तक 118 गिरफ्तार; DGP बोले अब नहीं होगा बर्दाश्त

Bengal Violence Against Waqf Law: मुर्शिदाबाद में भीड़ ने वक्फ कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

Gausiya Bano
Published on: 12 April 2025 9:31 AM IST (Updated on: 12 April 2025 1:40 PM IST)
Murshidabad Violence update mob protest against waqf law policeman injured in bengal
X

वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में उग्र प्रदर्शन (फोटो- सोशल मीडिया)

Murshidabad Violence Against Waqf Law: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार (11 अप्रैल) को वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन और सार्वजनिक बसों समेत अन्य गाड़ियों में आग लगाई और पथराव किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने मालदा में रेल की पटरियों पर भी धरना दिया, जिससे सड़क और ट्रेन यातायात बिगड़ गए। कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया। रेलवे स्टेशन पर पथराव की वजह से 10 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके साथ ही शमशेरगंज में BSP के जवान भी तैनात किए गए। हालांकि, अब पुलिस का कहना है कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।

DGP ने कहा अफवाहों पर न दें ध्यान

पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजी राजीव कुमार ने बताया- मुर्शिदाबाद हिंसा के संबंध में 118 लोग गिरफ्तार किए गए। डीजीपी राजीव कुमार का कहना है, कल से जंगीपुर में अशांति का माहौल देखा गया है और सांप्रदायिक अशांति भी देखी गई है। किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम स्थिति से बहुत मजबूती से निपट रहे हैं। मानव जीवन की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी अफवाह न फैलाए, अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, कानून को अपने हाथ में न लें। हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 163 लागू है। सरकारी संपत्ति को आग लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम जनता से सहयोग की अपील करते हैं, हम किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बंगाल पुलिस ने दिया अपडेट

बंगाल पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने स्थिति के नियंत्रण होने की जानकारी दी है। पुलिस ने कहा, 'जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से बेकाबू भीड़ को कंट्रोल कर लिया गया है। और नेशनल हाइवे पर यातायात भी नॉर्मल हो गए है।'


पुलिस ने आगे कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। और गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। हम जनता से यही अपील करेंगे कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

राज्यपाल ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ही आभास था कि कुछ गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए उन्होंने इसकी जानकारी पहले ही CMO को दे दी थी। उन्होंने आगे कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और प्रदर्शन के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए पुलिस को भी स्थिति पर काबू पाने के निर्देश दिए गए हैं।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story