TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुस्लिम संगठन की मुसलमानों से अपील, बकरीद पर न दें गोवंश की कुर्बानी

Gagan D Mishra
Published on: 20 Aug 2017 3:26 PM IST
मुस्लिम संगठन की मुसलमानों से अपील, बकरीद पर न दें गोवंश की कुर्बानी
X
मुस्लिम संगठन की मुसलमानों से अपील, बकरीद पर दें गोवंश की कुर्बानी

लखनऊ: आगामी 1 सितंबर को होने वाली बकरीद से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे-मुशावरत (AIMMM) ने इस बार मुसलमानों से गोवंश की कुर्बानी न देने की अपील की है।

एआईएमएमएम के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी ने बताया कि बीते 30 जुलाई को पुणे में मुशावरत की बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि जिन राज्यों में गोमांस पर बैन है, वहां मुसलमान बकरीद के मौके पर गोवंश की कुर्बानी न दें। बैठक में फैसला लिया गया कि गोवंश को लेकर सभी मुसलमान अपने राज्यों के कानून का पालन करें।

यह भी पढ़ें...गायों को जमीन में दफ़न करवाता था बीजेपी नेता, 250 गायों का मारने का है आरोप

नोमानी ने बताया कि, बकरीद एक धार्मिक मामला है। ऐसे में कानून जहां इजाजत नहीं देता, वहां गोवंश की कुर्बानी से बचे और बकरे की कुर्बानी दें। हालांकि, मौलाना नोमानी ने ये भी बताया कि मुशावरात ने देश और राज्य की सरकारों से अपील की है कि उनकी धार्मिक आजादी का ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें...200 गायों की मौत का जिम्मेदार बीजेपी नेता हरीश वर्मा गिरफ्तार

बतादें, भारत के 29 में से 11 राज्यों में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध है। इनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली और चंडीगढ़ हैं।

देश के 10 राज्य ऐसे हैं, जहां गोमांस पर कोई बैन नहीं है इन राज्यों में केरल, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम शामिल हैं।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story