×

जैसे को तैसा: पति ने थाने में दिया तलाक, सब्र का बांध तोड़कर पत्नी ने की चप्पलों से पिटाई

sujeetkumar
Published on: 3 May 2017 2:44 PM IST
जैसे को तैसा: पति ने थाने में दिया तलाक, सब्र का बांध तोड़कर पत्नी ने की चप्पलों से पिटाई
X

पटना: देश में तीन तलाक पर जंग छिड़ी हुई है। बीते कुछ महिनों में तीन तलाक के कई केस सामने आए हैं। वहीं बिहार से तीन तलाक की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने पति द्वारा तलाक दिए जाने पर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। महिला के पति ने जब तीन बार तलाक कहा, तो इतने पर पत्नी ने अपनी चप्पले निकाली और पति की पिटाई कर दी।

दहेज का लालची पति

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सोमवार की है।

-दरभंगा जिले के नवतोलिया गांव निवासी मोहम्मद महफूज अपनी पत्नी से ज्यादा दहेज ना मिलने की वजह से काफी नाराज था।

-इसी नाराजगी में उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।

-दहेज की वजह से तलाक दिए जाने पर पत्नी ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया।

-थाने पर पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलाह कराने की कोशिश की।

-लेकिन वो शख्स पत्नी को साथ ना रखने की बात पर अड़ा रहा और फिर से 'तलाक' कहने लगा।

-इतने पर पत्नी का सब्र टूट गया और उसने अधिकारियों के सामने ही पति की चप्पलों से पिटाई करनी शुरू कर दी।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story