TRENDING TAGS :
Bihar News: "मुसलमान घर से बाहर न निकलें", होली पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दिया बयान
Bihar News: होली और जुमे की नमाज को लेकर बिहार में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान सामने आया है।
Bihar News: होली और जुमे की नमाज को लेकर बिहार में भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है, जबकि होली साल में केवल एक बार आती है। ऐसे में मुस्लिम समाज को चाहिए कि वे होली के दिन घर से बाहर न निकलें, क्योंकि अगर कोई उन पर रंग डाल देगा, तो वे इसे गलत समझ सकते हैं और इससे माहौल बिगड़ सकता है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की अपील की गई थी। हाल ही में यूपी के संभल में पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक दिन आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की थी कि वे होली के दिन घर से बाहर न निकलें और घर में ही नमाज अदा करें। इस बयान पर काफी विवाद हुआ था, और अब बिहार में भी इसी तरह की चर्चा छिड़ गई है।
बयान के बाद लोगों की प्रतिक्रिया
विधायक के बयान के बाद कई मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। बरेली के कुछ मौलानाओं ने कहा है कि मुस्लिम समाज को जुमे की नमाज दोपहर दो बजे के बाद पढ़नी चाहिए, ताकि होली खेलने वालों को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा, उन्होंने अपील की है कि मुस्लिम समाज के लोग होली के दिन केवल तीन-चार घंटे ही घर से बाहर न निकलें।
धर्मगुरुओं ने हिंदू समुदाय से भी अनुरोध किया है कि वे रोजेदारों या हिजाब पहनी महिलाओं पर रंग न डालें। इसके पीछे मुख्य मकसद त्योहार को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाना है। हालांकि, विपक्ष ने भाजपा विधायक के बयान की आलोचना की है। कांग्रेस और राजद के नेताओं ने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। उनका कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां हर धर्म और समुदाय को अपनी आस्था के अनुसार जीने का अधिकार है।
वहीं, भाजपा विधायक अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि यह सुझाव सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए दिया गया है, न कि किसी को डराने के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार के दिन किसी भी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए, इसलिए मुस्लिम समाज को होली के दिन एहतियात बरतनी चाहिए।