×

युवक की मौत पर आदित्यनाथ से बात करेंगे मणिपुर के CM

Rishi
Published on: 24 Sept 2017 4:10 PM IST
युवक की मौत पर आदित्यनाथ से बात करेंगे मणिपुर के CM
X

नई दिल्ली : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह मणिपुर के एक युवक की रहस्यमय हालात में मौत पर चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। परिवार को सूचित किए बिना नोएडा पुलिस ने इस युवक का अंतिम संस्कार कर दिया था।

ये भी देखें:BJP Executive Meeting में अर्थव्यवस्था हो सकती है मुख्य एजेंडा

सिंह ने युवक के परिवार व मणिपुर छात्र संघ दिल्ली के सदस्यों के साथ शनिवार को मुलाकात के बाद कहा, "मैं सोमवार को योगी आदित्यनाथ के साथ प्राविश चानम की मौत और उनके अंतिम संस्कार की जांच की मांग पर चर्चा करूंगा।"

ये भी देखें:DU में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं प्रॉसेस

चानम 8 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पोजिशन मार्ट से गायब हो गए थे। वह वहां अपने तीन दोस्तों के साथ एक संगीत कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। पुलिस को उनका शव मिला था और उसने परिवार को बिना बताए उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी देखें:CM योगी ने बांटे आशय पत्र, कहा- सेक्युलरिज्म नहीं हो बांटने वाला

सिंह ने कहा कि वह पूरे घटनाक्रम से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और बहुत से प्रश्न भी उठाती है जिसका उत्तर मिलना जरूरी है।

ये भी देखें:केरल महिला आयोग का फैसला, हादिया मामले में जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

परिवार के सदस्य केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू से भी मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह चानम की मौत की जांच में उनका सहयोग करेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story