×

नेस वाडिया मामले में COA आज करेगें चर्चा

वाडिया को इस साल के शुरू में 25 ग्राम गांजा रखने के लिए जापान के शहर होकाईडो में हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया था। उनकी सजा पांच साल के लिए निलंबित रखी गई है।

Vidushi Mishra
Published on: 3 May 2019 11:01 AM IST
नेस वाडिया मामले में COA आज करेगें चर्चा
X

नई दिल्ली: आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया को जापान में ड्रग्स रखने के मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के मामले की शुक्रवार को मुंबई में होने वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) की अगली बैठक के दौरान चर्चा में आने की संभावना है।

वाडिया को इस साल के शुरू में 25 ग्राम गांजा रखने के लिए जापान के शहर होकाईडो में हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया था। उनकी सजा पांच साल के लिए निलंबित रखी गई है।

यह भी देखे: कभी जिसके प्रेम में बौराई थीं प्रीति, आज वो पहुंचा जेल

आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार टीम से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति खेल को बदनाम नहीं कर सकता और एक धारा ऐसी भी है जिसके तहत टीमों को निलंबित भी किया जा सकता है जैसा कि आईपीएल स्पॉैट फिक्सिंग प्रकरण के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ किया गया था।

हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह मामला आईपीएल की नैतिक समिति (जिसमें तीन अधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी) या नव नियुक्त लोकपाल डी के जैन को सौंपा जाएगा या नहीं।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई से कहा, 'यह मामला मुंबई में 3 मई को होने वाली सीओए की बैठक में चर्चा में आयेगा। इस पर चर्चा करने की जरूरत है कि क्या सीओए इस मामले को न्यायमूर्ति जैन या तीन अधिकारियों के सुपुर्द करेगा।'

यह भी देखे: फिर से फंसे योगी जी: ‘बाबर की औलाद’ वाले कथित बयान पर EC की नोटिस

उन्होंने कहा, 'हमारे पास नैतिक अधिकारी के रूप में उच्चतम न्यायाय के सेवानिवृत्त जज हैं तो यही उचित होगा कि इस मामले को उनके सुपुर्द किया जाये।' यह पूछने पर कि क्या किंग्स इलेवन को निलंबित किया जा सकता है तो अधिकारी ने कहा, 'यह सब अटकलों के दायरे में है। बीसीसीआई की कानूनी टीम, लोकपाल सभी को एक साथ आने की जरूरत है।'

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story