×

पाक पर PM के बयान को नाएला बलोच का समर्थन, कहा- मोदी ने अच्छा बोला, यही फैक्ट है

aman
By aman
Published on: 16 Oct 2016 12:09 PM
पाक पर PM के बयान को नाएला बलोच का समर्थन, कहा- मोदी ने अच्छा बोला, यही फैक्ट है
X

नई दिल्ली: ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी के पाकिस्तान के खिलाफ भाषण की बलोच फ्रीडम मूवमेंट से जुड़ी नाएला कादरी बलोच ने तारीफ की है। नाएला ने कहा, 'पीएम मोदी ने अच्छा बोला। यही फैक्ट है। पाकिस्तान आतंकियों को पाल रहा है।'

फंड दें तो हिसाब भी लें

नाएला बलोच ने कहा, 'पाकिस्तान गद्दार है। वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर यूरोप, अमेरिका से पैसे लेता है। दूसरी तरफ आतंकवाद पाले हुए है। पाक के इस रवैए से पूरे विश्व को रूबरू होना चाहिए। यदि कोई पाकिस्तान को फंड दे रहा है तो उसे हिसाब भी लेना चाहिए। पाकिस्तान और तालिबान में कोई फर्क नहीं है। हमें इनके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...LIVE: ब्रिक्स सम्मेलन में बोले मोदी, कहा- हमारे पड़ोस में है आतंकवाद की जन्मभूमि

ब्रिक्स में पाक को घेरा

गौरतलब है कि गोवा में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन रविवार को पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सदस्य देशों से कहा, 'हमारा पड़ोसी मुल्क आतंक का जननी है। वह आतंकवाद का व्यापार और उसका निर्यात करता है, जिसका सभी सदस्य देशों को पुरजोर विरोध करना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...अनुराग के ट्वीट से भड़के अभिजीत, कहा-PM मोदी बढ़े चलो, एंटी इंडियन ब्रिगेड से हम निपट लेंगे

पाक के खिलाफ पहले भी दे चुकी हैं बयान

उल्लेखनीय है कि नाएला बलोच इससे पहले भी पाक के खिलाफ आग उगल चुकी हैं। नाएला ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि पाकिस्तान को एक सर्जिकल प्रक्रिया से गुजारने की जरूरत है। पाकिस्तान में शासन करने वाले हुक्मरान शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने को कुछ नहीं मानते हैं। साथ ही वो लोकतंत्र और मानवाधिकार में भी भरोसा नहीं रखते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!