×

नाग का हुआ सफल टेस्ट, 230 मीटर प्रति सेकंड से 7 km दूर तक करेगा वार

Gagan D Mishra
Published on: 9 Sept 2017 8:10 PM IST
नाग का हुआ सफल टेस्ट, 230 मीटर प्रति सेकंड से 7 km दूर तक करेगा वार
X
नाग का हुआ सफल टेस्ट, 230 मीटर प्रति सेकंड से 7 km दूर तक करेगा वार

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि कि डीआरडीओ ने शुक्रवार को मेड इन इंडिया थर्ड जेनरेशन एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का सफल टेस्ट किया। टेस्ट के दौरान आर्म्ड फोर्स की जरूरतों को देखते हुए नाग का दो अलग अलग रेंज के टारगेट को हिट किया गया। वजन में हल्की नाग का भार 14 किलोग्राम है और इसकी गति 230 मीटर प्रति सेकंड है ।

नाग की खास बात है कि एक बार ये मिसाइल टारगेट में हिट कर दी गयी तो इसे रोका नहीं जा सकेगा। इससे पहले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार (13 जून) को टैंक भेदी मिसाइल 'नाग' का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया था। जिसमें मिसाइल ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।



'दागो और भूल जाओ' श्रेणी की तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' एडवांस्‍ड इमेजिंग इंफ्रारेड रडार से लैस है। ये मिसाइल आसमान से जमीन पर 7 Km तक की रेंज में दुश्मन के टैंकों को तबाह करने की ताकत रखता है।



इससे पहले बीती 2 जून को स्वदेशी परमाणु क्षमता से लैस पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। जमीन से जमीन पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को सुबह लगभग 9.50 बजे आईटीआर के तीसरे प्रक्षेपण परिसर के मोबाइल लांचर से मिसाइल दागी। यह परीक्षण भारतीय सेना के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा थी ।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story