TRENDING TAGS :
नागालैंड: राज्यपाल ने रियो को दिया न्यौता, CM बोले- नहीं दूंगा इस्तीफा
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बीजेपी कहीं अपने बूते तो कहीं गठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन इस बीच नागालैंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। वहां के राज्यपाल पीबी आचार्य ने बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को सरकार बनाने का न्यौता दिया है, लेकिन वर्तमान सीएम टीआर जेलियांग ने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।
बता दें, कि नागालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद रविवार को बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने 32 विधायकों के समर्थन वाला पत्र राज्यपाल को सौंपा था। इसके बाद राज्यपाल आचार्य ने एनडीपीपी नेता नेफियू रियो को सरकार बनाने का न्यौता दिया।
बताया जा रहा है कि इस बदलते घटनाक्रम के बीच मौजूदा सीएम और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के नेता टीआर जेलियांग ने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। इसके बाद राज्यपाल ने जेलियांग को बहुमत साबित करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। जेलियांग ने दावा किया है कि उनके पास 29 विधायकों का समर्थन है।