×

Nagpur Violence: नागपुर में हिंसा की लपटें, हंसपुरी में उपद्रवियों ने मचाया तांडव, धारा 144 लागू

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र तोड़ने के विवाद के चलते हंसपुरी इलाके में देर रात हिंसा फ़ैल गई। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी।

Newstrack          -         Network
Published on: 18 March 2025 9:42 AM IST
Nagpur Violence: नागपुर में हिंसा की लपटें, हंसपुरी में उपद्रवियों ने मचाया तांडव, धारा 144 लागू
X

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। महाल इलाके में झड़प के बाद देर रात हंसपुरी में भी अराजक तत्वों ने जमकर बवाल किया। देर रात अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया। इस बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

नकाबपोश हमलावरों ने मचाया तांडव

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात कुछ नकाबपोश लोग हंसपुरी इलाके में घुसे और दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। उनके हाथों में धारदार हथियार और पेट्रोल से भरी बोतलें थीं। उन्होंने देखते ही देखते कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "उन्होंने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया। दुकानों में तोड़फोड़ की, गाड़ियों को जलाया और पथराव किया। यह सब कुछ मिनटों में हो गया।"

पुलिस ने संभाला मोर्चा, इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने कहा कि "स्थिति अब शांतिपूर्ण है और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। हमने धारा 144 लागू कर दी है, जिससे चार से अधिक लोग एक जगह इकट्ठा न हो सकें। हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।" पुलिस ने कहा कि अब तक दो गाड़ियों में आग लगाने और पत्थरबाजी की पुष्टि हुई है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस सांसद ने की हिंसा की निंदा

इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद श्यामकुमार बर्वे ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए और कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। प्रशासन को भी चाहिए कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।"

बता दें कि प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story