थरूर बोले संगम में सभी नंगे, बीजेपी ने जो सवाल किया उसका जवाब तो मिलना चाहिए

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ कुंभ में डुबकी क्या लगाई कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 'संगम में सभी नंगे' करार दे दिया। इसके बाद बारी थी बीजेपी की तो प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि थरूर एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और उनका यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।

Rishi
Published on: 30 Jan 2019 1:38 PM GMT
थरूर बोले संगम में सभी नंगे, बीजेपी ने जो सवाल किया उसका जवाब तो मिलना चाहिए
X

नई दिल्‍ली : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ कुंभ में डुबकी क्या लगाई कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 'संगम में सभी नंगे' करार दे दिया। इसके बाद बारी थी बीजेपी की तो प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि थरूर एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और उनका यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी देखें : योगी के स्नान पर शशि थरूर का तंज, कहा- ‘संगम में सभी नंगे हैं’

कोहली ने कहा कि आप मुस्लिम, ईसाई अथवा अन्य धर्मों की प्रथाओं पर थरूर का कोई ट्वीट नहीं पाएंगे। वह ऐसा क्यों करते हैं? यदि कोई कुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने जाता है तो क्या वह सूट और टाई पहनकर जाएगा? योगी और उनकी कैबिनेट ने शुभ घड़ी में संगम में डुबकी लगाई।

यूपी के कैबिनेट मंत्री मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने थरूर के ट्वीट को लेकर मांग की है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रयागराज में आने के बाद कुंभ में आए लोगों से और पूरे देशवासियों से माफी मांगे।

ये भी देखें : ट्रांसफर किए गए CBI अधिकारी का आरोप, नागेश्वर राव ने पद का किया दुरुपयोग

मंत्री ने कहा, शशि थरूर को अपनी पूरी पार्टी के नेताओं के साथ कुंभ में आकर सनगंम में स्नान कीजिए जिससे आप सभी के कुछ पाप कम हो जाएंगे । जब आप लोग कुंभ में नहाकर निकलेंगे तब आपको समझ में आएगा कि आस्था क्या होता है । शशि थरूर ने जिस तरह से गंगा और यहां आने वाले लोगों के खिलाफ वाक्य प्रयोग किए हैं उसकी हम घोर निंदा करते हैं । कुंभ का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है और जिस तरह से शशि थरूर ने कुंभ का अपमान किया है जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के घुमाने की बातें चल रही है तो उन्हें कुंभ आकर कुंभ के अंदर देशवासियों से माफी मांगने चाहिए ।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story