Modi LIVE: मां को गाली देने से फायदा नहीं हुआ, मेरे पिता को चुनाव में घसीटने लगे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार में नरेंद्र मोदी शामिल हो चुके हैं। विदिशा में इस समय पीएम चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिए अपने नामदार की शह पर अब गाली गलौज पर उतर आयी है।

Rishi
Published on: 25 Nov 2018 10:42 AM GMT
Modi LIVE: मां को गाली देने से फायदा नहीं हुआ, मेरे पिता को चुनाव में घसीटने लगे
X

विदिशा : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार में नरेंद्र मोदी शामिल हो चुके हैं। विदिशा में इस समय पीएम चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिए अपने नामदार की शह पर अब गाली गलौज पर उतर आयी है।

यह भी पढ़ें ……अयोध्या विवाद: शिवपाल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बोले- विवादित स्थल पर न बने मंदिर

क्या बोले पीएम

मेरी मां को गाली देने से कुछ फायदा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी आज मेरे पिता जी को जो 30 साल पहले इस दुनिया को छोड़कर चले गये उनको भी चुनाव में घसीटने लगी है: पीएम मोदी

जैसे ही जनता को कोई मौका मिलता है वह कांग्रेस को घुसने नहीं देती हैः पीएम मोदी

बिहार के लोगों ने लालू को स्वीकार कर लिया लेकिन कांग्रेस को नहीं। पश्चिम बंगाल में 40 साल हो गए, गुजरात में 30 साल हो गए लेकिन कांग्रेस पार्टी को कोई घुसने नहीं देता हैः पीएम मोदी

पहले कांग्रेस के सामने चुनौती नहीं थी तो ये आ जाते थे। लेकिन जहां-जहां कांग्रेस को चुनौती मिली और ये एक बार गए तो कभी वापस नहीं लौटे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश हैः पीएम मोदी

कांग्रेस की 4 पीढ़ी और चायवाले के 4 साल, आओ हो जाए मुकाबला। कांग्रेस के दशकों के शासन और शिवराज जी के 15 सालों का शासन, आओ हो जाए मुकाबलाः पीएम मोदी

जो 55 सालों में कुछ नहीं कर पाए वह आगे कुछ कर पाएंगे ऐसा संभव नहीं लगताः पीएम मोदी

कांग्रेस चाहे तो अपने कार्यकाल और शिवराज जी के कार्यकाल की तुलना कर ले। खुद ही पता चल जाएगा कि किसने क्या किया?: पीएम मोदी

कांग्रेस के नामदार पहले मोदी पर चोरी का आरोप लगाते थे, अब तो उन्होंने हद ही कर दी। हमारे विदिशा के युवाओं को चोर कह दियाः पीएम मोदी

दिग्गी राजा को देखते ही उनके कुशासन की सारी कथा सामने आ जाती है और लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ता है इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 कुशासन को छिपाने के लिए उस समय के नेताओं को पर्दे के पीछे कर दिया है : पीएम मोदी

ये भी पढ़ें— जानिए क्यों इस मुस्लिम नेता ने दी पीएम मोदी और सीएम योगी को सिर कलम करने की धमकी!

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story