TRENDING TAGS :
बंगाल में दो चरणों के चुनाव के बाद 'स्पीडब्रेकर दीदी' की उड़ी नींद: PM मोदी
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर बरसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के शुरुआती दो चरणों के बाद ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी’’ की नींद उड़ गई है।
बुनियादपुर: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर बरसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के शुरुआती दो चरणों के बाद ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी’’ की नींद उड़ गई है।
दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने मुख्यमंत्री ममता पर ‘‘मां, माटी और मानुष’’ के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया।
मोदी ने कहा, ‘‘राज्य में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद आई खबरों के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है।’’उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश के नागरिकों को राज्य में तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने देने को लेकर ममता को कोसा।
यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में डीजीपी से लेकर सिपाही तक पहन चुके हैं खादी
बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस की ओर से एक तृणमूल उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के वाकये का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि पड़ोसी देश के लोग तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं। पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा किया।’’
मोदी ने कहा, ‘‘भारत में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि पड़ोसी देश के लोग यहां की किसी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करें।’’पाकिस्तान के बालाकोट में हुए हवाई हमलों के सबूत मांगने को लेकर मोदी ने ममता की आलोचना की और उनसे कहा कि वे हवाई हमले के सबूत मांगने की बजाय चिटफंड घोटालों में शामिल लोगों के खिलाफ सबूत जुटाएं।
यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में डीजीपी से लेकर सिपाही तक पहन चुके हैं खादी
उन्होंने यह भी कहा कि राजग की अगुवाई वाली सरकार की सत्ता में वापसी के बाद सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। मोदी ने कहा कि चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद ‘‘सीमा पर बाड़ लगाने के काम में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहे तत्वों को हकीकत का सामना करना पड़ेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘23 मई के बाद हम सीमा पार घुसपैठ रोकने के लिए कदम उठाएंगे।’’इसके अलावा, मोदी ने कहा कि राजग सरकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने पूछा, ‘‘विभाजन के दौरान कुछ लोग दूसरे देशों में रह गए थे। लेकिन उनके धर्म और उनकी आस्था के कारण उन्हें उन देशों में जुल्म का सामना करना पड़ रहा है....वे कहां जाएंगे?’’
यह भी पढ़ें...VIRAL हुआ VIDEO- बिंदास बराती वाले अंदाज से सपना चौधरी धड़का रहीं है फैंस का दिल
उन्होंने कहा कि इन लोगों को बचाना हर भारतीय और सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, ‘‘संसद में नागरिकता विधेयक पारित करना हमारी प्रतिबद्धता है।’’मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां नागरिकता के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे तृणमूल कांग्रेस हो, कांग्रेस हो या वाम मोर्चा हो...वे लोगों को बांटने की राजनीति में लगे हुए हैं। लेकिन हम सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं।’’ममता का मजाक उड़ाते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ममता दीदी देश भर में तोलाबाजी (जबरन वसूली) टैक्स मॉडल लागू करना चाहती हैं।’’
भाषा