×

लुटेरों की रक्षा के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम धरने पर बैठ गईंः पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा बंगाल की सरकार द्वारा घुसपैठियों का स्वागत किया जाता है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल, भाजपा के नेताओं को बंगाल आने से रोका जाता है। 

Rishi
Published on: 8 Feb 2019 5:18 PM IST
लुटेरों की रक्षा के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम धरने पर बैठ गईंः पीएम मोदी
X

जलपाईगुड़ी : पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा बंगाल की सरकार द्वारा घुसपैठियों का स्वागत किया जाता है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल, भाजपा के नेताओं को बंगाल आने से रोका जाता है।

क्या बोले पीएम मोदी

तीन तलाक पर कानून के विरोध में खुलकर कांग्रेस आ गई है और कहा है कि इसे वह जारी रखेगी। कांग्रेस ने फिर दिखा दिया कि उसे सुप्रीम कोर्ट की परवाह नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने 3 तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया। कांग्रेस भूल गई है कि 3 तलाक से पीड़ित महिलाओं को कितने संकटों से गुजरना पड़ता हैः पीएम मोदी

ये भी देखें : ओडिशा सरकार ने पेश किया 1.32 लाख करोड़ का बजट, जानिए खास बातें

पूर्ण बहुमत वाली सरकार से ही देश के विकास को गति मिली है, सालों से अटके काम पूरे हो रहे हैं। अगर आपने पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चुनी होती भारत-बांग्लादेश का सीमा विवाद नहीं सुलझा होताः पीएम मोदी

दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है : पीएम मोदी

जैसे ही मैंने लोकसभा में महामिलावट कहा, इनलोगों ने हंगामा कर दिया। जब-जब देश को इनकी सच्चाई बताओ, ये ऐसे ही हंगामा करते हैं। इस महामिलावट के पास देश को लिए कोई विजन नहीं हैः पीएम मोदी

ऐसे एक-एक व्यक्ति को मोदी से कष्ट है, जो अंदर से भ्रष्ट हैंः पीएम मोदी

नारदा, सारदा रोजवैली का चिटफंड घोटाला करने वालों और उनको बचाने वालों को चौकीदार नहीं छोड़ेगा। ऐसे एक-एक व्यक्ति को कानून के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगाः पीएम मोदी

लुटेरों की रक्षा के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम धरने पर बैठ गईंः पीएम मोदी

त्रिपुरा में कम्युनिस्टों का झंडा था, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उस झंडे को अपनी मेहनत से गाड़ दिया। अब वहां शांति का माहौल कायम है। पश्चिम बंगाल में भी कुछ ऐसा ही होने वाला हैः पीएम मोदी

ये भी देखें : #CGWithNaMo : मोदी- महामिलावट में एंट्री के लिए मोदी को ज्यादा गाली देना पैमाना

मां, माटी और मानुष को नाम पर जिन्हें आपने कम्युनिस्टों की जगह पर सत्ता दी, वे उनकी तरह ही खून-खराबा कर रहे हैंः पीएम मोदी

2022 तक हिंदुस्तान का कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जिसका पक्का घर नहीं होगाः पीएम मोदी

गरीबों के लिए सस्ती दवाई, सस्ता गैस आदि की सुविधा गरीबों को दिल्ली की तरफ दी जा रही हैः पीएम मोदी

आज हमारी सरकार गरीब को हर वो सुविधा देने का प्रयास कर रही है, जो पहले उनकी पहुंच से बाहर होती थी। हमारी सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना चला रही है। यह बीमा योजना गरीबों के काफी काम आ रही हैः पीएम मोदी

चाहे कम्युनिस्टों की सरकार हो या कम्युनिस्ट 2 की सरकार हो, किसी ने इस क्षेत्र के विकास पर ध्यान दियाः पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल की सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया है और मानुष को मजबूर कर दिया है। जो पश्चिम बंगाल कला और संस्कृत के लिए जाना जाता था, वह अब हिंसा और अलोकतांत्रिक तरीकों के लिए चर्चा में हैः पीएम मोदी

आज आपकी बरसों पुरानी मांग पूरी हुई, कुछ देर पहले ही कोलकाता हाई कोर्ट के जलपाईगुड़ी खंडपीठ का उद्घाटन किया गया हैः पीएम मोदी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story