×

Namo Drone Didi Scheme: PM मोदी ने नमो दीदियों को बांटे 1000 ड्रोन्स, महिलाओं को क्या होगा इसका फायदा

Namo Drone Didi Scheme: दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की है, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा मज़ाक उड़ाया और मेरा अपमान किया। मोदी की योजनाएं जमीनी अनुभवों का नतीजा हैं।

Jugul Kishor
Published on: 11 March 2024 11:55 AM IST (Updated on: 11 March 2024 11:59 AM IST)
Namo Drone Didi Scheme
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोशल मीडिया)

Namo Drone Didi Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। देश भर में 10 अलग-अलग स्थानों से नमो ड्रोन दीदियों ने एक साथ ड्रोन प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, प्रधान मंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन भेंट किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मुझे नमो ड्रोन दीदी (Namo Drone Didi Scheme) अभियान के तहत 1,000 आधुनिक ड्रोन महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को सौंपने का अवसर मिला। देश में 1 करोड़ से ज़्यादा बहने लखपति दीदी (Lakhpati Didi) बन चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज 10,000 करोड़ रुपए की राशि इन दीदीयों के खाते में जमा कराई गई है। कोई भी देश या समाज में नारी शक्ति की गरिमा बढ़ाते हुए ही आगे बढ़ सकता है, लेकिन दुर्भाग्य से पहले की सरकारों के लिए महिलाओं की मुश्किलें और उनका जीवन कभी प्राथमिकता नहीं रही, मेरा अनुभव है कि अगर महिलाओं का थोड़ा अवसर-सहारा मिल जाए तो उन्हें सहारे की ज़रूरत नहीं रहती है वे लोगों का सहारा बन जाती हैं।

कांग्रेस ने मेरा मजाक उड़ाया : पीएम मोदी

दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की है, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा मज़ाक उड़ाया और मेरा अपमान किया। मोदी की योजनाएं जमीनी अनुभवों का नतीजा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं देश की हर महिलाओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा।

'15,000 महिलाओं को 'ड्रोन दीदी' बनाने का लक्ष्य'

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की 15,000 महिलाओं को 'ड्रोन दीदी' बनाने का लक्ष्य रखा है। इन नमो ड्रोन दीदीयों को प्रशिक्षित किया गया है। आज, हम 1094 नमो ड्रोन दीदीयों को ड्रोन उपलब्ध करा रहे हैं, जब ये 15,000 ड्रोन दीदीयां उड़ाएंगी, तो इससे न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि लाखों परिवार भी सशक्त होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया है। इसमें देशभर के 11 अलग-अलग स्थानों से नमो ड्रोन दीदीयां शामिल हुईं। नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक सिखाकर उन्हे शसक्त बनाना है। नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 15 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story