×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी सरकार ने किया POCSO एक्ट में बड़ा बदलाव, अब दोषियों को होगी सजा-ए-मौत

नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने पोक्सो एक्ट के प्रावधानों में संशोधन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कानून को सख्त करते हुए मौत की सजा दिए जाने को मंजूरी दे दी गई है।

Dharmendra kumar
Published on: 28 Dec 2018 5:40 PM IST
मोदी सरकार ने किया POCSO एक्ट में बड़ा बदलाव, अब दोषियों को होगी सजा-ए-मौत
X

नई दिल्ली: नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने पोक्सो एक्ट के प्रावधानों में संशोधन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कानून को सख्त करते हुए मौत की सजा दिए जाने को मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें.....छात्रा ने कॉलेज प्रबंधक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कालेज प्रशासन ने दी ये सफाई

मेनका गांधी ने एक्ट में रखा था संशोधन का प्रस्ताव

कैबिनेट ने 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के खिलाफ होने वाली दुष्कर्म और हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में दोषी को मौत की सजा के लिए किए गए पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी। इस साल ही महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने नाबालिग बच्चों पर होने वाले यौन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव रखा था।

यह भी पढ़ें.....विंता नंदा रेप केसः आलोकनाथ की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट का फैसला अब 31 दिसंबर को

पॉक्सो एक्ट में बड़े बदलाव

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पॉक्सो एक्ट में बड़े बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मौत की सजा को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कहा कि बच्चों को यौन हमले का शिकार होने से बचाने के लिए ये बदलाव किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें.....शादी के बंधन में बंधी माइली साइरस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

सरकार द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एक्ट के अन्य सेक्शन 4, 5 और 6 में भी संशोधन किया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए और बच्चों के खिलाफ गंभीर यौन उत्पीड़न के अपराधों के लिए मौत की सजा सहित कठोर से कठोर सजा का विकल्प दिया जाएगा।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story