×

पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल

seema
Published on: 4 Jan 2019 12:43 PM IST
पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल
X

गुजरात: गुजरात के पाटीदार आंदोलन से निकले युवा नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात में पीएम नरेन्द्र मोदी का जोरदार विरोध करने के बाद अब यूपी में पांव पसारना शुरू कर दिया है। खबर है कि हार्दिक यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे की संभावना से इनकार नहीं किया। पिछले दिनों यूपी के दौरे के दौरान लखनऊ पहुंचे हार्दिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे राजनीतिक जागृति फैलाने के लिए वह यूपी के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान हार्दिक सभाओं के साथ ही सामाजिक आंदोलन से जुड़े लोगों से बातचीत कर रहे हैं। वे लोगों से फीडबैक लेने के साथ ही चुनावी संभावनाएं भी तलाश रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बाबर ने मंदिर तोड़ा था, लेकिन मोदी ने देश के लोगों का विश्वास तोड़ा : तोगड़िया

मां गंगा दूसरे पुत्र को भी बुला सकती हैं

यह पूछे जाने पर कि क्या वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, हार्दिक कोई सीधा जवाब नहीं देते। उनका कहना है कि अभी कुछ भी तय नहीं किया है। यदि भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनता है तो चुनाव लडऩे के बारे में सोचेंगे। क्या वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने सीधे कुछ न कहते हुए इशारों में अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि मां गंगा के करोड़ों पुत्र हैं, वह दूसरे को भी बुला सकती हैं। पहले पुत्र की तरह ही दूसरा पुत्र भी गुजरात से हो सकता है। हार्दिक ने कहा कि वैसे मैंने अभी तक वाराणसी से चुनाव लडऩे के बारे में सोचा नहीं है, लेकिन यदि महागठबंधन ने प्रस्ताव किया तो चुनाव लडऩे पर विचार जरूर करेंगे।

लखनऊ में फरवरी में करेंगे रैली

हार्दिक पटेल ने कहा कि इन दिनों वह देश भर में संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली कर रहे हैं। गुजरात के नेता जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार भी इन रैलियों में शिरकत कर रहे हैं। इस कड़ी में लखनऊ में रैली फरवरी में होगी। लखनऊ में रैली के साथ ही विधान भवन तक पैदल मार्च किया जाएगा। पटना में भी ऐसी ही रैली आयोजित की जाएगी। यूपी में किसान क्रांति सेना के बैनर तले हार्दिक पटेल के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सेना के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कटियार ने बताया कि सीतापुर व कुशीनगर के बाद बाराबंकी, फैजाबाद, आजमगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में हार्दिक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यूपी में महागठबंधन की वकालत

हार्दिक ने भाजपा को परास्त करने के लिए यूपी में महागठबंधन की वकालत की। उन्होंने कहा कि बुरी ताकतों के खिलाफ दुश्मनों को भी दोस्त बन जाना चाहिए। हार्दिक ने कहा कि यूपी में भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन बना तो भाजपा को अपनी ताकत पता लग जाएगी। यदि यूपी में सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल व कांग्रेस का गठबंधन बना तो भाजपा 10-11 सीटों तक सिमट कर रह जाएगी।

हार्दिक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी अपना दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि मेरी मायावती से कभी मुलाकात तो नहीं हुई, लेकिन दो-तीन बार टेलीफोन पर बात हुई है। उन्होंने देश के अन्य युवा नेताओं को भी अपना दोस्त बताया। हार्दिक ने कहा कि हरियाणा में दुष्यंत चौटाला व राजस्थान में सचिन पायलट भी मेरे दोस्त हैं। हम चाहते हैं कि देश में युवाओं के आगे आने पर ही राजनीति की दिशा सही हो सकती है। उन्होंने देशहित में युवा नेताओं का प्लेटफॉर्म तैयार करने की भी बात की।



seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story