TRENDING TAGS :
केंद्र सरकार ओडिशा के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने यहां हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं लोगों को समर्पित कीं। मोदी ने 1,260 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर का उद्घाटन किया।
भुवनेश्वर : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने यहां हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं लोगों को समर्पित कीं। मोदी ने 1,260 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह ओडिशा के युवाओं के लिए सपनों का अध्ययन केंद्र साबित होगा और रोजगार प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें ……. राजस्थान: गहलोत का शपथ ग्रहण समारोह,विपक्षी एकता का शक्ति प्रदर्शन
मोदी ने कहा, केंद्र सरकार ओडिशा के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बुनियादी ढांचा से लेकर आम आदमी के विकास के लिए सारे कदम उठाए जा रहे हैं और मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह कार्य जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें …….ये हीरा कारोबारी अब तक 3000 बेसहारा बेटियों की करवा चुका है शादी
प्रधानमंत्री ने 14,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।
उन्होंने 1817 में हुए पाइका विद्रोह के 200 साल होने पर स्टांप और सिक्के भी जारी किए।