TRENDING TAGS :
.......तो मोदी घास-फूस खाकर सिर्फ देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं
भिलाई : गुजरात राज्य के गांधी नगर जिले में सूचना उपायुक्त के पद पर कार्यरत पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी राजनीति में आए तो सीधे सीएम बने, लेकिन उसके पहले का उनका जीवन कैसा था, यह देखा जाना चाहिए।
ये भी देखें : योगी के हॉस्पिटल से डॉक्टर लें सीख, गरीबों को मिलता है बेहतर इलाज, भरपेट भोजन, बिना किसी फीस
पंकज ने कहा मेरे बड़े भाई 13 साल गुजरात के सीएम रहे, और पूरे कार्यकाल में टोकन मनी के तौर पर तनख्वाह लेते थे। उसमें से भी पैसा बचा लेते थे और जब पीएम बने तो सचिवालय छोड़ने के समय उन्होंने पूरी बचत वहां के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए दान दे दी। इसी तरह 13 साल सीएम रहने के दौरान उन्हें जो भी उपहार मिले थे, उन सब की नीलामी करवा कर उससे मिले करोड़ों रुपये बालिका साक्षरता योजना के लिए दे दी।”
पंकज मोदी ने कहा कि उनके बड़े भाई ने व्यक्तिगत खर्च नहीं के बराबर किया है और घास-फूस खाकर सिर्फ देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।