TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी अमेरिका यात्रा के साथ ही पुर्तगाल और नीदरलैंड को भी निपटा देंगे

Rishi
Published on: 16 Jun 2017 8:06 PM IST
मोदी अमेरिका यात्रा के साथ ही पुर्तगाल और नीदरलैंड को भी निपटा देंगे
X

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून को अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पुर्तगाल और नीदरलैंड भी जाएंगे। अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी 24 जून को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में होंगे, जहां वह भारतीय मूल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ बातचीत करेंगे। एंटोनियो पिछले वर्ष बेंगलुरू में आयोजित हुए प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में आए थे।

बागले ने कहा, "26 जून को वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के बाद, मोदी 27 जून को नीदरलैंड जाएंगे, जहां वह डच किंग और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करेंगे।"

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान वाशिंगटन में भारतीय समुदाय के साथ किसी प्रकार के कार्यक्रम के सवाल पर बागले ने कहा कि इस पर सोच-विचार किया गया था, लेकिन कुछ भी तय नहीं हुआ है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story